Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Evaluation of copies will start from tomorrow parishadiya exam postponed

UP बोर्ड: कल से शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन, पोस्टपोन हुई परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं

UP बोर्ड कक्षा 10वीं- 12वीं के लिए तीन करोड़ से ज्यादा आंसर शीट की चेकिंग कल से शुरू करने जा रहेा है। ये प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। आइए जानते हैं कॉपियों के मू

Priyanka Sharma हिन्दुस्तान टीम, बस्तीFri, 15 March 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

जिले में शनिवार से यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों की 16 मार्च से होने वाली वार्षिक परीक्षाएं टाल दी गई हैं। अब परीक्षा 20 से 27 मार्च के बीच सम्पन्न कराई जाएगी। 9 मार्च को बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही मूल्यांकन की तैयारियां शुरू हो गई थीं। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज और सेक्सरिया इंटर कॉलेज को कॉपियों के मूल्यांकन के लिए केन्द्र बनाया गया है। वहीं बेसिक विभाग के 2074 परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक संचालित होंगी।

626027 कॉपियों को जांचेंगे 2438 अध्यापक

जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की कुल 6 लाख 26 हजार 27 उत्तर-पुस्तिकाएं शनिवार से जांची जाएंगी। डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्र पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कॉपियों का मूल्यांकन कराया जाएगा। मूल्यांकन कार्य में 227 प्रधान परीक्षक और 2211 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अध्यापकों को मूल्यांकन के संबंध में जारी विस्तृत गाइडलाइन से अवगत करा दिया गया है।

डीआईओएस कार्यालय के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 1 लाख 39 हजार 230 कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए 41 प्रधान परीक्षक और 409 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कुल एक लाख 35 हजार 875 कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए 45 प्रधान परीक्षक और 417 परीक्षकों की ड्यूटी लगी है। इसी प्रकार सेक्सरिया इंटर कॉलेज में एक लाख 79 हजार 731 कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 73 प्रधान परीक्षक व 662 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में एक लाख 71 हजार 191 कॉपियों को जांचने के लिए 68 प्रधान परीक्षक व 662 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

बता दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी, शनिवार, 16 मार्च को कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड परिणाम 2024 मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करेगा। यूपीएमएसपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा घोषित विवरण के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त होने वाली है।

होली पर नहीं होगी कॉपियां चेक

यूपी बोर्ड ने कहा है दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन  की प्रक्रिया 13 दिनों में समाप्त करने का फैसला किया गया है। मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से शुरू होगा जो 31 मार्च तक कुल 13 दिनों तक चलेगा। होलिका पर्व को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। इस साल 10वीं परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 एग्जामिनर और कक्षा 12वीं की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए 52,295 एग्जामिनर्स की नियुक्ति की गई है। ऐसे में देखा जाए तो उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 3.01 करोड़ और एग्जामिनर की संख्या 1,47,097  है।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम
- upresults.nic.in
- upmsp.edu.in
- results.upmsp.edu.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें