Hindi Newsकरियर न्यूज़Supreme Court will hear the matter of reservation in promotion state wise

पदोन्नति में आरक्षण मामले में राज्यवार सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण को लागू करने के मुद्दे पर मंगलवार को कहा कि विभिन्न राज्यों की अलग-अलग परिस्थितियों के मद्देनजर इस मामले में विस्तृत और राज्यवार सुनवाई की जाएगी। न्यायमूर्ति...

Alakha Ram Singh एजेंसी, नई दिल्लीTue, 14 Sep 2021 04:30 PM
share Share

सुप्रीम कोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण को लागू करने के मुद्दे पर मंगलवार को कहा कि विभिन्न राज्यों की अलग-अलग परिस्थितियों के मद्देनजर इस मामले में विस्तृत और राज्यवार सुनवाई की जाएगी।

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बी आर गवई की खंडपीठ ने कम से कम 133 याचिकाओं की सुनवाई के दौरान राज्य सरकारों को अपने मुद्दों की पहचान करने और उनकी रिपोर्ट दो हफ्तों में दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। खंडपीठ ने कहा कि वह देश भर में नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर पांच अक्तूबर से अंतिम सुनवाई शुरू करेगी।

न्यायालय ने साफ कर दिया कि वह पिछले फैसले में पहले से तय किए गए मुद्दों पर फिर से विचार नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें