Hindi Newsकरियर न्यूज़Students of these states top in JEE Main result Rajasthan third in 100 percentile

जेईई मेन रिजल्ट में इन राज्यों के छात्र अव्वल, 100 पर्सेंटाइल में राजस्थान तीसरे स्थान पर

JEE Main July 2022 Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई जुलाई 2022 सत्र की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया। जिन छात्रों ने जेईई मेन सत्र-2 परीक्षा में भाग लिया हो वे वेबसाइट jeemain.nta.nic.in

Alakha Ram Singh भाषा, नई दिल्लीMon, 8 Aug 2022 04:33 PM
share Share

JEE Main July 2022 Result : इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा में कम से कम 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं, जबकि अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने के कारण पांच परीक्षार्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह जानकारी दी। जेईई-मेन के दो सत्रों का पूर्ण परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। एनटीए के मुताबिक, परीक्षा में पूरे 100 अंक हासिल करने वालों में सबसे अधिक परीक्षार्थी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (5-5) से हैं। राजस्थान (4) इस मामले में तीसरे स्थान पर रहा और उत्तर प्रदेश के दो परीक्षार्थियों ने 100 अंक प्राप्त किए। एनटीए के अनुसार, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और झारखंड के एक-एक परीक्षार्थी को पूरे 100 अंक प्राप्त हुए हैं। 

तेलंगाना में 100 अंक हासिल करने वालों में रूपेश बियानी, धीरज कुरुकुंडा, जस्ती यशवंत वी.वी.एस, बुसा शिवा नागा वेंकट आदित्य और अनिकेत चट्टोपाध्याय शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में मेंडा हिमा वामसी, कोय्याना सुहास, पल्ली जलाजाक्षी, पेनीकलापति रवि किशोर, पोलीसेट्टी कार्तिकेय ने 100 अंक हासिल किए हैं। 100 अंक हासिल करने वाले अन्य परीक्षार्थियों में सार्थक माहेश्वरी (हरियाणा), कुशाग्र श्रीवास्तव (झारखंड), मृणाल गर्ग (पंजाब), स्नेहा पारीक (असम), बोया हरसेन सात्विक (कर्नाटक) और सौमित्र गर्ग और कनिष्क शर्मा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दो सत्रों के लिए 10.26 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था और करीब 9 लाख छात्रों ने भाग लिया है।पिछले साल1048012 ने रजिस्टर्ड किया था और 9.39008 परीक्षा में बैठे थे।

एनटीए जेईई मेन कट ऑफ

कैटेगरी    कटऑफ
कॉमन रैंक लिस्ट    88.4121383
जनरल पीडब्लूडी 0.0031029
इडब्ल्यूएस-63.1114141
ओबीसी-नॉनक्रीमी लेयर-67.0090297
एससी-   43.0820954
एसटी-   26.7771328 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें