SBI Clerk भर्ती 2020: एसबीआई में क्लर्क की 8000 से ज्यादा भर्तियां, पढ़ें योग्यता, वैकेंसी, आवेदन समेत 10 खास बातें
SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई क्लर्क की 8000 से ज्यादा भर्तियां ( SBI Clerk 8000 Vacancy ) निकली हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पदों पर भर्ती के...
SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई क्लर्क की 8000 से ज्यादा भर्तियां ( SBI Clerk 8000 Vacancy ) निकली हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ( sbi clerk notification 2020 ) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी कर दिया है। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी यानी आज से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। इन पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में आयोजित होने की संभावना है। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा। इन पदों के लिए www.sbi.co.in , https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
यहां पढ़ें एसबीआई क्लर्क भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें -
1. वैकेंसी
देश भर के तमाम राज्यों में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है। सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी में 865 भर्तियां हैं। मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।
2. योग्यता
किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है।
3. आयु सीमा
आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट है।
4. वेतन
वेतनमान - 11765-655/ 3-13730-815/ 3-16175-980/ 4-20095-1145/7-28110-2120/ 1-30230-1310/1-31450 रुपये
शुरुआती बेसिक पे 13075/- है।
एवं अन्य भत्ते
5. चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी।
sbi clerk notification 2020 देखने के लिए यहां क्लिक करें
6. एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड
नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई गई है। वहीं एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है। प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड कर सकेंगे।
7. एग्जाम पैटर्न
SBI Clerk Prelims Exam ऑनलाइन होगा। इसमें इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग से 100 प्रश्न होंगे। ऑब्जेक्टवि प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक कटेगा। यानी चार गलत उत्तरों पर एक अंक कट जाएगा। पेपर 1 घंटे का होगा। इसमें पास होने के बाद मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग से सवाल आएंगे।
8. लेंग्वेज टेस्ट
उम्मीदवार जो लेंग्वेज चुनेंगे अगर उन्होंने वह लेंग्वेज 10वीं-12वीं में पढ़ी हुई है (इसके लिए उनको 10वीं-12वीं की मार्कशीट सर्टिफिकेट दिखाना होगा) तो उनका लेंग्वेज टेस्ट होगा। अगर वह भाषा नहीं पढ़ी है तो लेंग्वेज टेस्ट होगा।
9.फाइनल सेलेक्शन और मेरिट
फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी।
10. आवेदन प्रक्रिया और आवेदन फीस
https://bank.sbi/careers OR https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है। वहीं SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।
फीस का भुगतना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
कोई दिक्कत होने पर 022-22820427 (सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक) पर कॉल कर सकते हैं। या फिर http://cgrs.ibps.in पर अपनी जानकारी मांग सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन के दौरान अपना सही मोबाइल नंबर व ईमेल डालें।
आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट डाक से भेजने की जरूरत नहीं है।
200 x 230 डायमेंशन वाली खुद की पासपोर्ट साइज फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए।
140 x 60 डायमेंशन वाली खुद के सिग्नेचर की फोटो 10 केबी से 20 केबी के बीच होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।