Hindi Newsकरियर न्यूज़sakshamta pariksha Bharti Bihar Education Department issued letter to those protesting teachers

बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए जो शिक्षक करेंगे विरोध-प्रदर्शन, उनके खिलाफ दर्ज होगी FIR

बिहार सक्षमता परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन शिक्षकों की ओर से किए जा रहे हैं। वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की भभुआ प्रखंड इकाई से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को शिक्षा विभाग की सक्षमता परीक्षा के

Priyanka Sharma हिन्दुस्तान टीम, भभुआ,Mon, 5 Feb 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Niyojit Shikshak Bharti : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा लिए जाने का विरोध शिक्षकों की ओर से किया जा रहा है। जिसके बाद  माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें, बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही हैं और 15 फरवरी तक आवेदन चलेंगे। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच सक्षमता परीक्षा का आयोजन करेगी।

वहीं बिहार सक्षमता परीक्षा को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं शिक्षकों ने 13 फरवरी को सक्षमता परीक्षा के विरोध में बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जिसके चलते निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने विरोध- प्रदर्शन रोकने के लिए पत्र जारी किया है।

पत्र में लिखा है उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को विद्यालय खुला हुआ है। वहीं जिस दिन स्कूल खुले हैं और शिक्षक विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि उनकी ओर से विद्यालयों में शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि जिले में नियोजित शिक्षकों द्वारा किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा जाता है, तो उसे आईपीसी की धारा-141 के तहत गैर कानूनी जमावड़ा मानते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही शिक्षकों के विरुद्ध आईपीसी की धारा-186, धारा-187 तथा अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की भी हिदायत दी गई है।

प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सक्षमता परीक्षा की जलाई प्रति

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की भभुआ प्रखंड इकाई से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को शिक्षा विभाग की सक्षमता परीक्षा के लिए गए निर्णय की प्रति जलाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी के दर्जा दिए जाने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक नॉर्मल परीक्षा शिक्षकों की ली जाएगी और इसके बाद उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा। इसके बावजूद विभाग की ओर से सक्षमता परीक्षा लेने को कहा गया है। यह परीक्षा ऑफलाइन नहीं हो रही है।

मुजफ्फरपुर, सरैया : सक्षमता परीक्षा नियमावली की प्रति जलाई

बीआरसी परिसर में सोमवार शाम सक्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षकों ने नियमावली की प्रति जलाकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि सरकार परीक्षा के नाम पर शिक्षकों के साथ छल कर रही है। हम सभी दक्षता व टेट परीक्षा पहले हीं दे चुके हैं, फिर सक्षमता परीक्षा क्यों? शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद करते हुए कहा कि अपने अधिकार के लिए सड़क से सदन तक लड़ेंगे। इस मौके पर उमाशंकर सिंह, अनिल कुमार, राजू कुमार सहनी, संजीव कुमार, विनय द्विवेदी, सुरेंद्र रजक, रामदयाल राय, प्रियदर्शी पासवान मौजूद थे।

शिक्षक संघ ने की सक्षमता परीक्षा फार्म नहीं भरने की घोषणा

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक औरंगाबाद के श्री कृष्ण नगर अहरी में जिला सचिव अमिताभ रंजन तथा जिलाध्यक्ष सारंगधर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिहार सरकार के आदेशानुसार नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा हेतु फॉर्म नहीं भरने को लेकर संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी शिक्षकों को एकजुटता के साथ सरकार के आदेश का विरोध करना होगा। शिक्षक सक्षमता फॉर्म नहीं भरें। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र कुमार उर्फ उमा बाबू ने सरकार द्वारा निर्गत पत्र की बारीकियों को समझाते हुए कहा कि कोई भी सरकार सरकारी कर्मी को परीक्षा के आधार पर सेवा से नहीं हटा सकती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें