OFSS Bihar Board Inter Admission 2024:4828 स्कूल और कॉलेज ने बैंक खाता नहीं दिया, इंटर दाखिले की राशि अटकी
OFSS Bihar Board Inter Admission 2024 बिहार बोर्ड ने ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटिशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) के माध्यम से इंटर दाखिला के आवेदन शुल्क वापस करने की घोषणा की थी, इसके लिए सभी स्कूल और कॉलेजों क
OFSS Bihar Board Inter Admission 2024 बिहार बोर्ड ने ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटिशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) के माध्यम से इंटर दाखिला के आवेदन शुल्क वापस करने की घोषणा की थी, इसके लिए सभी स्कूल और कॉलेजों को 11 से 25 जून तक का समय दिया गया था। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों को बैंक खाता देना था। सूचना के बावजूद राज्य के 4828 स्कूल और कॉलेजों ने अभी तक बैंक खाता नहीं दिया है। इस कारण अब इन स्कूल और कॉलेजों के छात्रों का पैसा वापस नहीं जा पायेगा। बिहार बोर्ड ने इन सभी स्कूल और कॉलेजों को पांच से 19 जुलाई तक का समय दिया है। अगर इस तिथि तक स्कूल और कॉलेजों द्वारा बैंक खाता नहीं दिया जाएगा तो छात्रों को पैसा नहीं मिल पायेगा। बोर्ड के अनुसार प्रति छात्र दो सौ रुपये वापस होना है। स्कूल और कॉलेजों को बैंक खाता संख्या, खाता धारक का नाम, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, बैंक शाखा का नाम, कॉलेज या स्कूल का विवरण, ओएफएसएस पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि जानकारी देनी होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।