Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Primary Teacher Recruitment 2022: Primary teachers will be recruited for 18527 posts in Madhya Pradesh TET passing marks will be reduced from 60 to 50 percent

MP Primary Teacher Recruitment 2022 : मध्यप्रदेश में 18527 पदों पर होगी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, TET पासिंग मार्क्स 60 फीसदी से घटाकर 50 किए जाएंगे

MP Primary Teacher Recruitment 2022 : मध्यप्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए इंतजार कर हरे हजारों अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी है। सरकारे ऐलान किया है कि राज्य में जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों के

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Sep 2022 06:04 PM
share Share

MP Primary Teacher Recruitment 2022 : मध्यप्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए इंतजार कर हरे हजारों अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी है। सरकारे ऐलान किया है  कि राज्य में जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों के 18527 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के पासिंग मार्क्स 60 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी किया जाएगा। यानी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में एमपी टीईटी प्राथमिक स्तर में 50 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।

मध्यप्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राज्य में  18527 पदों पर भर्ती होगी। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग में  7429 पदों और जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों पर भर्ती होगी।

जारी सूचना के अनुसार, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधित के बाद अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू काउंसिलिंग शुरू होगी। उम्मीद है मि एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का नोटिस शिक्षा विभाग की ओर से जल्द जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही टीईटी पास अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भाग ले सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें