Hindi Newsकरियर न्यूज़Josaa counselling 2024 9 iits 16 nits close branch upgradation option

JOSAA counselling 2024 : 9 आईआईटी और 16 एनआईटी ने ब्रांच चेंज के ऑप्शन बंद

JOSAA counselling 2024 : जेईई एडवांस्ड जोसा काउंसलिंग ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से 9 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो  है। पहले चरण में आईआईटी के लिए काउंसिलिंग होगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 June 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

JOSAA counselling : जेईई एडवांस्ड जोसा काउंसलिंग ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से 9 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो  है। पहले चरण में आईआईटी के लिए काउंसिलिंग होगी। आपको बता दें कि देश की 9 आईआईटी के साथ-साथ 16 एनआईटी ऐसे हैं जिन्होंने इस साल ब्रांच अपग्रेडेशन के ऑप्शंस को बंद कर दिया है। आपको बता दें कि जोसा की काउंसलिंग शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स जेईई-मेन एवं एडवांस की रैंक पर कॉलेज ऑप्शन चुनने में लगे हैं।  चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट 18 जून तक है। वहीं एक्सपर्ट की मानें तो 9 आईआईटी के साथ-साथ 16 एनआईटी ऐसे हैं जिन्होंने इस साल ब्रांच अपग्रेडेशन के ऑप्शंस को बंद कर दिया है, इनमें आईआईटी मुम्बई, मद्रास, खरगपुर, हैदराबाद, जम्मू , मंडी , भुबनेश्वर, धारवाड़ के अतिरिक्त आईआईटी धनबाद शामिल है। इसका अब सीधा मतलब यह है  कि अब 9 आईआईटी एवं 16 एनआईटी में ब्रांच अपग्रेड का विकल्प बंद होने से स्टूडेंट्स इन कॉलेजों में केवल अपनी रूचि के अनुसार पढ़ने वाली ब्रांच को ही अपनी प्रफ्रेंस सूची में रख सकेंगे।

आपको बता दें कि जोसा काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी और 31 एनआईटी, आईआईएसी शिवपुर, 26 ट्रिपल आईटी, 38 जीएफटीआई में एडमिशन मिलेगा, ।

जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग - 10 जून, 2024 से। 
उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट अलॉटमें -1  - 15 जून। 
मॉक सीट आवंटन-2  - 17 जून को होगा जारी। 

जोसा रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि - 18 जून, 2024
जोसा सीट अलॉटमेंट - राउंड 1-  20 जून, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड-  20 जून से 24 जून 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 1) - 24 जून, 2024

सीट अलॉटमेंट (राउंड 2) -27 जून, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड-  27 जून से 1 जुलाई, 2024

- सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना-  28 जून से 3 जुलाई, 2024

सीट आवंटन (राउंड 3)- 4 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड -  4 से 8 जुलाई, 2024
सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट  प्रक्रिया से बाहर निकलना -  5 से 9 जुलाई, 2024

सीट आवंटन (राउंड 4) - 10 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड -  10 से 15 जुलाई, 2024

सीट आवंटन (राउंड 5)- 17 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 17 से 22 जुलाई, 2024
(NIT+ सिस्टम के लिए) सीट वापस लेने/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलने -  17 से 23 जुलाई, 2024

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें