झारखंड के 13 नए एकलव्य विद्यालयों में बिना एडमिशन के प्रमोट होंगे बच्चे
झारखंड के 12 जिलों में खुलने वाले 13 नए एकलव्य विद्यालयों में बिना नामांकन की ही बच्चे प्रमोट होंगे। इन स्कूलों में छठी, सातवीं और आठवीं में 2020-21 सत्र से ही नामांकन शुरू होना था। इसके लिए...
झारखंड के 12 जिलों में खुलने वाले 13 नए एकलव्य विद्यालयों में बिना नामांकन की ही बच्चे प्रमोट होंगे। इन स्कूलों में छठी, सातवीं और आठवीं में 2020-21 सत्र से ही नामांकन शुरू होना था। इसके लिए उनकी प्रवेश परीक्षा भी ली गई और निर्धारित सीटों पर छात्रों का चयन भी कर लिया गया, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से स्कूल नहीं खुल सके। ऐसे में नामांकन भी नहीं हो सका। अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अब नए सत्र से इन स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहा है। इन स्कूलों के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयनित छात्र छात्राओं को नए सत्र में अगली क्लास में नामांकित करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में छठी, सातवीं और आठवीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिशन 2021-22 के नए सत्र में सातवीं आठवीं और नौवीं में हो सकेगा।
अन्य स्कूलों में फोन से हुआ नामांकन
- राज्य में 13 नए एकलव्य विद्यालयों को छोड़कर बाकी सात एकलव्य, 11 आश्रम और 125 आवासीय विद्यालयों में 2020-21 के सत्र में फोन से ही छात्र-छात्राओं का नामांकन हो गया। प्रवेश परीक्षा में इन स्कूलों के लिए चयनित छात्र छात्राओं को स्कूल के द्वारा फोन कर नामांकित किया गया। दूसरी ओर से एसएमएस, व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से अपनी सहमति दी गई। ऐसे में छात्र-छात्राएं नामांकित मान ली गई हैं। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने और स्कूल खुलने के बाद छात्र छात्राओं के नामांकन की विधिवत प्रक्रिया की जाएगी और उनसे जिन स्कूलों में वह पढ़ रहे हैं वहां का टीसी व अन्य कागजात लिए जाएंगे। कल्याण विभाग राज्य के 13 नए एकलव्य विद्यालय समेत कुल 156 आवासीय विद्यालयों की छठी, सातवीं और आठवीं क्लास में नामांकन के लिए फिर से प्रवेश परीक्षा लेने की तैयारी भी शुरू कर दिया है।
यहां खुलने हैं 13 नए एकलव्य विद्यालय :-
पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा, दुमका के काठीकुंड, खूंटी के कर्रा, सिमडेगा के गरजा, लातेहार के नेगाई, गिरिडीह के पीरटांड़, जामताड़ा के फतेहपुर, पलामू के मनातू, पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा, सरायकेला-खरसावां के नीमडीह, चतरा के कान्हाचट्टी, पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी और गुदरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।