Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2023: PIL file in Bombay High Court to postpone the exam

JEE Main 2023: परीक्षा को स्थगित करने को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में PIL फाइल

सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में जनवरी में आयोजित होने वाले जेईई मेन 2023 परीक्षा को रीशेड्यूल करने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसके अलावा इस याचिका में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से 75 फीसदी वाले

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 28 Dec 2022 12:10 PM
share Share
Follow Us on

सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में जनवरी में आयोजित होने वाले जेईई मेन 2023 परीक्षा को रीशेड्यूल करने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसके अलावा इस याचिका में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से 75 फीसदी वाले एलिजिबिलिॊी क्राइटेरिया को भी हॊाने की मांग की गई है। यह याचिका एक्टिविस्ट अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने एनॊी के खिलाफ दायर की है। इस याचिका में सहाय ने दावा किया है कि जनवरी में जेईई मेन और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम एक साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए एसएसबी इंटरव्यू राउंड भी 23 जनवरी से 27 तक के लिए शेड्यूल भी जेईई मेन क्लैश कर रहा है। इसके अलावा सीहीएसई एचएससी, आईसीएसई  फरवरी से शुरू होंगे, जिससे 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम कैलेंडर बहुत अस्तव्यस्त वाला हो जाएगा।

याचिका में यह भी कहा गया है कि अधिकतर राज्यों में प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में हैं, इसलिए स्टूडेंट्स के लिए मेन्स में बैठना मुश्किल होगा। याचिका में 75 फीसदी क्राइॊेरिया को भी हॊाने की मांग की है, इसमें कहा गया है कि मार्क्स जो स्कोर किए गए हैं, वो उनके योग्यता को नहीं दर्शाते, जिनके 75 फीसदी मार्क्स नहीं है, वे भी जेईई मेंस में हाई मार्क्स स्कोर कर सकते हैं, इसलिए उनको भी चांस देना चाहिए। 


आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन की परीक्षा में इस बार फिर से कई बदलाव किये हैं। एक बड़े बदलाव के तहत इस बार 2020 से पहले 12वीं में 75 फीसदी अंक वाले नियम को फिर से लागू कर दिया गया है। कोरोना से पहले आईआईआईटी, एनआईआई व सीएफटीआई संस्थानों में नामांकन के लिए 12वीं में कम से कम 75 फीसदी अंक लाना अनिवार्य हुआ करता था, लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना के चलते यह शर्त हटा दी गई थी। इस बार 2023 से इसे फिर से लागू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें