Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Jai Bhim Yojana: Meritorious students in Delhi will again get free coaching for JEE Main and NEET Exams

Jai Bhim Yojana: दिल्ली में मेधावी छात्रों को फिर मिलेगी JEE Main और NEET की मुफ्त कोचिंग

Free Coaching in Delhi: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एससी-एसटी वर्ग की छात्राओं को दिल्ली सरकार नीट परीक्षा की तैयारी को लेकर मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराएगी। सरकार ने इस योजना

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीFri, 27 Oct 2023 01:01 AM
share Share

Free Coaching Scheme in Delhi: दिल्ली में जय भीम मुफ्त प्रतिभा विकास योजना फिर शुरू होगी। सरकार योजना के कई प्रावधानों में बदलाव कर मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजेगी। अब छात्रों को सिविस सेवाओं और मेडिकल के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी। सरकार ने वर्ष 2019 में यह योजना की शुरू की थी, जो वर्ष 2021 से बंद है।

समाज कल्याण विभाग मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया कि जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की कमियों को दूर किया गया है। कोचिंग के भुगतान, सही वेरीफिकेशन और छात्र कोचिंग जा रहे हैं या नहीं, इन सब पर निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव लगभग तैयार है, जिसे मंजूरी के लिए जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। उन्होंने उम्मीद …

पंजीकृत विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च उठाती है सरकार
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरू की थी। इसका मकसद कमजोर वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग) के विद्यार्थियों को इंजीनिरिंग, मेडिकल और सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए निजी संस्थानों में मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना था। इस योजना के तहत 46 कोचिंग संस्थानों के साथ समझौता भी किया गया था, वहां पंजीकृत छात्रों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाती है। मगर कोरोना के बाद कोचिंग संस्थानों का भुगतान नहीं किए जाने के बाद छात्रों की कोचिंग बंद हो गई, जिसे अब दोबारा शुरू करने की तैयारी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें