IAF Agniveer 2023: अग्निवीर वायुसेना में भर्ती के लिए 31 तक रजिस्ट्रेशन, लिखित परीक्षा मई में
टना। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु सेना भर्ती की तिथि जारी कर दी है। वायु सैनिक चयन केंद्र वायुसेना बिहटा द्वारा 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन लिया जायेगा। लिखित परीक्षा मई में होगी। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइ
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु सेना भर्ती की तिथि जारी कर दी है। वायु सैनिक चयन केंद्र वायुसेना बिहटा द्वारा 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन लिया जायेगा। लिखित परीक्षा मई में होगी। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https// agnipathvayu. cdac. in पर की जायेगी। भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा होगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान या विवि से किसी भी संकाय में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही 12वीं में अंग्रेजी में 50 अंक होने चाहिए।
या तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम करने वाले छात्र भी भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17.5 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए। ऑनलाइन परीक्षा के अलावा मेडिकल टेस्ट और शारीरिक परीक्षण भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।