Haryana: चुनाव के कारण 30 अक्टूबर, 2 नवंबर को 9 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
Haryana Schools 2022: हरियाणा के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने ट्वीट किया कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के कारण 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को कई जिलों में हरियाणा के स्कूल बंद रहेंगे।
Haryana Schools 2022: हरियाणा के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने ट्वीट किया कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के कारण 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को कई जिलों में हरियाणा के स्कूल बंद रहेंगे।
इन दो दिनों में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।
इन दो दिनों में स्कूलों के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थान, कारखाने और कार्यालय भी बंद रहेंगे ताकि छात्र और कर्मचारी अपना वोट डाल सकें।
चुनाव की छुट्टियां
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के कारण स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और निगमों में भी 3 से 6 नवंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शिक्षक व कर्मचारियों को पेड अवकाश दिया जाएगा।
जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव 22 नवंबर को होने हैं और नतीजे 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।