Hindi Newsकरियर न्यूज़Happy Teachers Day 2023: Know why celebrate Teachers Day shayari respect your teacher with these best messages

Happy Teachers Day 2023: जानिए क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस, इन Best संदेशों से करें अपने गुरु का सम्मान

1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बतौर राष्ट्रपति अपनी सेवा दे रहे थे उनके कुछ पूर्व छात्रों ने जन्मदिन मनाने की सलाह दी। इस पर डॉ राधाकृष्णन ने सुझाव दिया कि उनका जन्मदिन मनाने की बजाए इस दिन शिक्

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Sep 2023 03:43 AM
share Share

Happy Teachers Day 2023: भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को हर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन एक शिक्षक और सुप्रसिद्ध दार्शनिक भी थे। शिक्षक दिवस का आयोजन शिक्षकों के महत्व को समझने और उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए किया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1988 को हुआ था। यही कारण है कि 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कब से मना रहे हैं शिक्षक दिवस?
कहा जाता है कि 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बतौर राष्ट्रपति अपनी सेवा दे रहे थे उनके कुछ पूर्व छात्रों ने जन्मदिन मनाने की सलाह दी। इस पर डॉ राधाकृष्णन ने सुझाव दिया कि उनका जन्मदिन मनाने की बजाए इस दिन शिक्षकों के सम्मान के लिए निर्धारित कर शिक्षक दिवस मनाया जाना चाहिए। और तभी से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

इन संदेशों से करें अपने गुरु का सम्मान:
शिक्षक दिवस के मौके पर सभी लोग अपने गुरुजनों को याद करते हैं। सोशल मीडिया पर अपने शिक्षकों, गुरुओं के साथ वाली तस्वीरें साझा करते हैं और जीवन में उनके योगदान का उल्लेख करते हैं। इस दिन बहुत से लोग गुरुओं के सम्मान में लिखी शायरी, कविताएं व एसएमएस भी साझाकर एक-दूसरे को सुभकामनाएं देते हैं। यहां हम कुछ चुनिंदा संदेश यहां साझा कर रहें जिनके जरिए  आप भी हैप्पी टीचर्स डे 2023 बोल सकते हैं।

1-
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागै पाएं ।
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिओ बताए।।
-Happy Teachers' Day

2-
गुरु कुम्हार शिष कुंभ है गढ़ि गढ़ि काढ़ै खोट
अन्तर हाथ सहाय दै, बाहर बाहै चोट॥

3-
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

4-
जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।
Happy Teachers' Day

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें