सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंटल रिजल्ट में बिहार से 65.45 फीसदी छात्र पास
CBSE Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार से कुल 65.45 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। वहीं इंप्रूवमेंट
CBSE Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार से कुल 65.45 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। वहीं इंप्रूवमेंट परीक्षा में 45 फीसदी छात्रों के अंक बढ़े है। सीबीएसई ने मंगलवार शाम को रिजल्ट जारी किया। देश भर से 54 फीसदी छात्र और छात्राओं को कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफलता मिली है।
बता दें कि बिहार से कंपार्टमेंटल परीक्षा में 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 34 हजार के लगभग परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। वहीं इंप्रूवमेंट परीक्षा में 20432 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें नौ हजार के लगभग परीक्षार्थियों के अंक बढ़े है। संबंधित छात्र बोर्ड वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के अनुसार पहली बार इंप्रूवमेंट के लिए परीक्षा देने का मौका छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ दिया गया था। इंप्रूवमेंट देने वाले परीक्षार्थियों को नया अंक पत्र जारी किया जाएगा। उनका पहले वाला अंक पत्र निरस्त हो जाएगा।
- इसी सप्ताह आएगा 10वीं कंपार्टमेंटल रिजल्ट
बोर्ड के अनुसार इसी सप्ताह दसवीं कंपार्टमेंटल का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। दसवीं रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दसवीं बोर्ड में पूरे बिहार से 34 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।