Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Result Cut Off Rank: Bihar CGL final result released see what was the cutoff rank

BSSC CGL Result, Cut Off Rank : बिहार सीजीएल फाइनल रिजल्ट जारी, देखें क्या रही कटऑफ रैंक

BSSC CGL Result, Cut Off Rank : बीएसएससी ने स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगित परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। नियुक्ति के लिए अनुशंसित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 26 Dec 2023 11:14 AM
share Share

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगित परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने नियुक्ति के लिए अनुशंसित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं। 2240 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। रिजल्ट के साथ विभिन्न पदों की कटऑफ रैंक भी जारी की गई है।  इस भर्ती में 2248 पदों पर भर्ती होनी थी। मेन्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2023 के बीच बुलाया गया था। 

बीएसएससी तृतीय सीजीएल मुख्य परीक्षा 2023 के नतीजे 27 सितंबर 2023 को घोषित किए गए थे। बीएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में 2464 अभ्यर्थी सफल हुए थे। बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने 6 दिसम्बर को 6 विभिन्न सेवाओं के लिए 2187 पद पर बहाली का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा गत वर्ष 23 व 24 दिसम्बर को हुई थी। जबकि मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2023 को ली गई थी।

बीएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिससे चलते बीएसएससी सीजीएल परीक्षा रिजल्ट में देरी हुई।

जिन उम्मीदवारों को बिहार एसएससी ने तीसरी सीजीएल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया है, उन्हें अगले चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोग द्वारा इन उम्मीदवारों को इस सम्बन्ध में सूचना अलग से भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें