Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB bihar board: Matric evaluation likely to start after Holi 440 centers set up for evaluation of copies

BSEB bihar board: मैट्रिक मूल्यांकन होली के बाद शुरू होने की संभावना, कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 440 केंद्र बनाए गए

मैट्रिक परीक्षा 22 फरवरी को समाप्त होगी। इसके बाद 24 से 27 फरवरी तक नौवीं की वार्षिक परीक्षा होगी। वहीं छह मार्च तक इंटर का मूल्यांकन चलेगा। इसके बाद सात से नौ मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी। मैट्रिक म

Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाTue, 21 Feb 2023 07:18 AM
share Share

मैट्रिक परीक्षा 22 फरवरी को समाप्त होगी। इसके बाद 24 से 27 फरवरी तक नौवीं की वार्षिक परीक्षा होगी। वहीं छह मार्च तक इंटर का मूल्यांकन चलेगा। इसके बाद सात से नौ मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी। मैट्रिक मूल्यांकन होली के पहले या फिर होली के बाद शुरू की जा सकती है। इंटर और मैट्रिक का मूल्यांकन जिला मुख्यालय में किया जायेगा। पटना जिला मुख्यालय में इंटर के लिए छह और मैट्रिक के लिए 11 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। शेष जिलों में इंटर के लिए चार से पांच मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं। सभी मूल्यांकन केंद्र विषयवार निर्धारित किये गये हैं।

मैट्रिक परीक्षा 22 निष्कासित, 16 फर्जी पकड़े गये

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के पांचवें दिन मातृभाषा की परीक्षा ली गई। राज्य भर से 22 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं 16 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। सबसे ज्यादा नालंदा और मधेपुरा जिले से चार-चार फर्जी पकड़े गए। वहीं गोपालगंज से छह, सारण से पांच, नालंदा तीन, भोजपुर एक, दरभंगा एक, मधुबनी दो, मधेपुरा एक, भागलपुर दो और अररिया से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वहीं छात्र के बदले परीक्षा देते खगड़िया से दो, वैशाली, जहानाबाद, नवादा, मधुबनी, बांका और जमुई से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। परीक्षा के पांचवें दिन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीएन कॉलेजिएट स्कूल, मिलर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों से परीक्षा का फीडबैक लिया।

इंटरमीडिएट कॉपी की जांच के लिए राज्य भर में 125 और मैट्रिक के लिए 315 मूल्यांकन बनाए गए हैं। हर मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति कर ली गयी हैं। सभी परीक्षकों को बिहार बोर्ड द्वारा नियुक्ति पत्र संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय को भेजा गया है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा नियुक्ति पत्र को डाउनलोड करके परीक्षकों को दिया जाएगा। इस नियुक्ति पत्र के साथ परीक्षक मूल्यांकन केंद्र में अपना योगदान देंगे।

बिहार बोर्ड की मानें तो इंटर का मूल्यांकन 24 फरवरी से छह मार्च तक चलेगा। इसके लिए सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका पहुंचाने का काम अंतिम चरण में हैँ। सभी परीक्षकों को 23 फरवरी को योगदान देना अनिवार्य हैं। मूल्यांकन दो पालियों में की जायेगी। एक सुबह आठ बजे से और दूसरा एक बजे से शुरू होगा। हर दिन एक परीक्षक को 25 से 30 उत्तरपुस्तिका की जांच करनी है। मूल्यांकित कॉपी से अंकों की इंट्री एमपीपी द्वारा उसी दिन की जायेगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा हर मूल्यांकन केंद्र पर एमपीपी की नियुक्ति कर दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें