BSEB Bihar Board dummy registration card 2023: बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन जारी
BSEB Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड बिहार बोर्ड द्वारा आज 27 जुलाई को जारी किया जायेगा।
BSEB Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए भरे गये रजिस्ट्रेशन फार्म के आधार पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बुधवार का जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर उसमें लिखी गईं डिटेल् का मिलान करें। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में उनके नाम, माता व पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि के बारे में जानकारी देखनी हैं।
डमी कार्ड में दी गई जानकारी में अगर को गलती हो तो उसमें सुधार कराएं। स्कूल और कॉलेज प्राचार्य द्वारा secondary.biharboardonline.com पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए बोर्ड द्वारा 27 जुलाई से आठ अगस्त तक का समय दिया गया है।
स्टूडेंट्स त्रुटि सुधार कराने के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड की दो प्रतियां अपने स्कूल प्रमुख के पास जमा करा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।