बिहार शिक्षक भर्ती : BEd के आधार पर CTET पास, अब कैसे बदले DElEd सर्टिफिकेट, BPSC से लगाई गुहार
BPSC TRE : बीएड के आधार पर सीटेट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को डीएलएड से प्रमाणपत्र बदलने पर भी बिहार शिक्षक भर्ती में कैसे लाभ मिलेगा। यह सवाल लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गुहार लगाई है।
BPSC TRE : बीएड के आधार पर सीटेट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को डीएलएड से प्रमाणपत्र बदलने पर भी बिहार शिक्षक भर्ती ( Bihar Teacher Recruitment 2023 ) में कैसे लाभ मिलेगा। यह सवाल लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बीपीएससी और शिक्षा विभाग से गुहार लगाई है। आयोग ने 11 तक डीएलएड प्रमाणपत्र अपलोड का मौका दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि बीएड की डिग्री हटाकर डीएलएड अपलोड भी कर दिया तो हमारी सीटेट की डिग्री कैसे मान्य होगी। कक्षा एक से पांच में बहाली के लिए बीएड की डिग्री को बाहर कर दिया गया है। बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने बीएड के आधार पर सीटेट किया। इन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति की परीक्षा भी दी।
बीपीएससी प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी ऋषिकेश राज ने कहा कि बीपीएससी द्वारा आगामी 9 से 11 सितंबर तक अपने बीएड प्रमाणपत्र की जगह डीएलएड प्रमाणपत्र को अपलोड करने से संबंधित एक निर्देश जारी किया गया है, जिस पर शिक्षा विभाग एवं बीपीएससी को विचार करना चाहिए। पुष्पलता यादव, कुमुदकांत पाण्डेय, बेबी मिश्रा, कृष्णा सिंह सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग व बीपीएससी से गुहार लगाते हुए सवाल उठाया है कि जो अभ्यर्थी बीएड के आधार पर प्राथमिक शिक्षक के लिए सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं, वे यदि डीएलएड से अपने प्रमाणपत्र बदल भी लें तो उनका सीटेट मान्य कैसे होगा।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएड वालों की सीटेट पेपर 1 की डिग्री अमान्य हो चुकी है, जिसकी सूचना सीबीएसई ने सीटेट फॉर्म भरते वक्त ही दी थी कि बीएड वालों की डिग्री की मान्यता सुप्रीम कोर्ट के अधीन होगी और सर्वोच्च न्यायालय ने अपने 11 अगस्त 2023 के फैसले में उन्हें अयोग्य करार दे दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।