Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd Final Result 2022: Phones coming to DElEd students to increase marks guarantee to increase up to 80 percent marks in 10 thousand rupees

Bihar DElEd Exam Result 2022 : डीएलएड के छात्रों को अंक बढ़ाने के लिए आ रहे फोन, '10 हजार रुपए में 80% तक अंक बढ़ाने की गारंटी'

Bihar DElEd Result 2022 : बिहार बोर्ड की डीएलएड फाइनल ईयर परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों से ठगी की कोशिशें शुरू हो गई हैं। मूल्यांकन शुरू होते ही 80 फीसदी तक अंक बढ़वाने के लिए 10 हजार रुपए मांगे ज

Alakha Ram Singh निज प्रतिनिधि, बांकाMon, 29 Aug 2022 07:05 PM
share Share
Follow Us on

Bihar DElEd Exam Result 2022 : हेलो .... आप काजल कपूर के कौन बोल रहे हैं, मैं काजल कपूर ही बोल रही हूं। बोलिए, आपने इस बार डीएलएड की परीक्षा दी हैं। आपका पेपर मेरी टेबल पर आया हुआ है। रिजल्ट क्लियर कर दिया जा रहा है, और अपलोड करके सिस्टम पर 11 सितंबर को रिजल्ट आउट कर दिया जायेगा। आपका परसेंटेज बहुत ही कम है। जो कि महज 54 परसेंट है। इतने में आप टीचर नहीं बन पाइयेगा। 80 परसेंट से अधिक अंक लेने के लिये आपको 10 हजार रुपए बैंक अकाउंट पर भेजने होंगे। जिसका डिटेल अपको एसएमएस कर दिया जायेगा। इन दिनों इस तरह के फोन लगभग सभी डायट के प्रशिक्षुओं को आ रहा है। जिन्होंने हाल ही में पांच अगस्त को सत्र 20-22 के डीएलएड की फाइनल परीक्षा दी है।

ये फोन कॉल डीएलएड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन शुरू होते ही छात्रों के मोबाइल पर आने शुरू हो गये हैं। जो पहले छात्रों को बिहार बोर्ड ऑफिस पटना से बात करने का हवाला देते हुये उन्हें उनकी पूरी कुंडली बताते हैं। इसमें प्रशिक्षुओं के नाम, उसकी जन्म तिथि एवं उनके अभिभावक के नाम से लेकर उसका रोल नंबर व कोड नंबर शामिल होते हैं। छात्रों को फोन करने वाले खुद को बिहार बोर्ड का डाटा ऑपरेटर बताते हैं। संजय कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार व संजीव कुमार सहित कई नाम से इस तरह के फोन आ रहे हैं। जो पैसे की डिमांड करते हुये कई छात्रों को अपना बैंक अकाउंट का डिटेल भी एसएमस के जरिये भेजा है। कई प्रशिक्षुओं को सबसे अधिक अंक प्राप्त कराने की गारंटी लेते हुये उनसे 20 हजार रूपये तक की डिमांड की गई है। वहीं, कई प्रशिक्षु इनके झांसे में आकर पैसा भी भेज चुके हैं, जो अब इस बात को अपने अभिभावक व दूसरों से छुपा रहे हैं। ये फोन कॉल जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बांका सहित अन्य प्राइवेट कॉलेज के प्रशिक्षुओं को भी आ रहे हैं।

पिछले साल की कॉलेज टॉपर को भी आये फोन : जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बांका की सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष की कॉलेज टॉपर रही आनंद प्रभा नंदनी को भी बिहार बोर्ड ऑफिस पटना के नाम से कॉल आया। जिसमें उन्हें इस बार गणित विषय में फेल बताकर पैसे की डिमांड की गई है। जबकि उन्होंने बताया कि उनकी कमांड गणित विषय पर सबसे अधिक है। जिससे वे प्रथम सत्र में कॉलेज टॉपर बनी थी। इस बार भी उनकी परीक्षा अच्छी गई है और द्वितीय सत्र में भी इस बार भी उन्हें अच्छे अंक हासिल होंगे।

इन प्रशिक्षुओं को भी आये कॉल : डायट के प्रशिक्षु सोनू कुमार, मिथलेश कुमार, सुमित कुमार, आनंद कुमार, राज रंजन, शीतल कुमार, मोनीका कुमारी, नीतू कुमारी आदि ने बताया कि उन्हें भी बिहार बोर्ड ऑफिस पटना के नाम से मोबाइल नंबर 8274081029 व 9477339638 सहित अन्य अलग-अलग नंबरों से भी कॉल आये हैं। जिसमें उन लोगों को गणित व अंग्रेजी विषय में फेल बताकर 10 से 20 फीसदी अंक बढाने के एवज में 10 से 15 हजार का डिमांड किया गया। कई प्रशिक्षुओं को तो 85 से 90 फीसदी तक अंक हासिल करने के भी प्रलोभन दिये गये हैं। बांका जिले में फ्रॉड कॉल आने का सिलसिला अभी भी जारी है।

इन अकाउंट नंबर पर मांगे जा रहे पैसे
नाम-अजय कुमार, बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आइएफएससी कोड - एसबीआइएन 0007878, खता संख्या - 34147383493।
नाम संतोष, बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आइएफएससी कोड - एसबीआइएन 0060302, खता संख्या - 62361667880।

बांका के डीइओ पवन कुमार ने कहा, 'बोर्ड से कभी भी किसी भी छात्र एवं प्रशिक्षुओं को कभी भी कॉल नहीं किये जाते हैं। अंक बढाने का प्रलोभन देकर किये जा रहे फ्रॉड कॉल से छात्रों व प्रशिक्षओं को सावधान रहने की जरूरत है। बोर्ड की सारी प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय होती है। हालांकि, डाटा लीक कर ऐसे फ्रॉड कॉल किये जाने की संभावना है।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें