Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Exam 2020: BSE Inter biology question paper found easty 39 students expelled in bihar board 12th intermediate exam

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020: बायोलॉजी का पेपर रहा आसान, 39 नकलची निष्कासित

बिहार इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के तीसरे दिन जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र और वोकेशनल कोर्स के फाउंडेशन की परीक्षा ली गयी। परीक्षा देकर केंद्र से निकले ज्यादातर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले थे।...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 6 Feb 2020 06:48 AM
share Share
Follow Us on

बिहार इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के तीसरे दिन जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र और वोकेशनल कोर्स के फाउंडेशन की परीक्षा ली गयी। परीक्षा देकर केंद्र से निकले ज्यादातर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले थे। परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया। तीसरे दिन की परीक्षा की प्रथम पाली में जीव विज्ञान में दो लाख 48 हजार 698 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। वहीं, दूसरी पाली में 96 हजार 890 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे। पटना से प्रथम पाली में 11 हजार 622 व दूसरी पाली में 7486 परीक्षार्थी शामिल थे। 

बिहार बोर्ड की मानें तो तीसरे दिन की परीक्षा में 39 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। सबसे ज्यादा निष्कासन रोहतास से आठ परीक्षार्थी निष्कासित हुए। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय आदि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा भी की।

आज हिन्दी और मल्टीमीडिया विषय की परीक्षा 
इंटर परीक्षा के चौथे दिन यानी गुरुवार को प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की 50 अंकों की हिन्दी की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 9.30 से 11.15 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के कम्प्यूटर साइंस और मल्टी मीडिया और वेब टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा ली जायेगी। इसके अलावा दूसरी पाली में ही कला संकाय के योग और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी। दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें