Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th toppers: Bihar board Matric result announced first three toppers are girls of simultala awasiya vidyalaya

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: पहले 3 स्थानों पर सिमुतला की लड़कियों का कब्जा

बिहार बोर्ड ने मंगलवार 26 जून को शाम पौने 5 बजे मैट्रिक के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा में करीब 68 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पहले तीन स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। ये तीनों...

लाइव हिन्दुस्तान टीम पटना Tue, 26 June 2018 06:10 PM
share Share

बिहार बोर्ड ने मंगलवार 26 जून को शाम पौने 5 बजे मैट्रिक के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा में करीब 68 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पहले तीन स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। ये तीनों लड़कियां सिमुलतला स्कूल की है। सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा प्रेरणा राज ने 91 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।

दूसरे स्थान पर सिमुतला की दो लड़कियां रही हैं- प्रज्ञा और शिखा कुमारी। दोनों के 454 मार्क्स हैं। 

तीसरे स्थान पर सिमुतला की अनुप्रिया कुमारी रही है। उनके 452 मार्क्स हैं।

अन्य जरूरी आंकड़े

कुल उत्तीर्ण - 12,11,617- 68.89%

कुल उत्तीर्ण छात्र- 6,67,505
कुल उत्तीर्ण छात्राएं-5,44,112

कुल असफल- 5,38,825

प्रथम श्रेणी- 
छात्र 1,23,547 
छात्रा-65,779
कुल-1,89,326

द्वतीय श्रेणी- 
छात्र - 3,67,989
छात्रा-2,95,895
कुल-6,63,884

तृतीय श्रेणी
छात्र - 1,75,359
छात्रा-1,81,744
कुल-3,57,103

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें