Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2021 : 91 percent students passed in patna 5 students got place in top 10 rank holders

Bihar Board 10th Result 2021 : पटना जिले में 91 फीसदी विद्यार्थी सफल, टॉप-10 में पांच को जगह

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में पटना जिले का रिजल्ट बेहतर हुआ है। जिले में 91 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार पटना जिले के विद्यार्थी स्टेट टॉप-10 की सूची में भी शामिल हुए...

Pankaj Vijay रिंकू झा, पटनाTue, 6 April 2021 09:40 AM
share Share

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में पटना जिले का रिजल्ट बेहतर हुआ है। जिले में 91 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार पटना जिले के विद्यार्थी स्टेट टॉप-10 की सूची में भी शामिल हुए है। पिछले पांच साल की बात करें तो पहली बार स्टेट टॉप-10 की सूची में जिले के पांच छात्र और छात्राएं शामिल हुए। इसमें हाई स्कूल बख्तियारपुर का छात्र रमेश कुमार, हाई स्कूल सोरणपुर की छात्रा कुसुम माला कुमारी, गर्वमेंट हाई स्कूल नौबतपुर की छात्रा नंदनी कुमारी, पुनयाक विद्या हाई स्कूल पंडारक का पवन कुमार और एएनएस हाई स्कूल बाढ़ का शिवम कुमार शामिल है। ये विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हैं। इस बार जिले से कुल 76 हजार 30 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इनमें 70 हजार से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं। 

ज्ञात हो कि पटना जिले के छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाके के स्कूलों से विद्यार्थी टॉपर सूची में शामिल हुए हैं। 2020 की बात करें तो बिहार बोर्ड द्वारा जारी टॉप-10 में 41 विद्यार्थी शामिल थे। इनमें 38 जिले में कुल 19 जिले ही शामिल थे। लेकिन इसमें पटना जिले से एक भी छात्र शामिल नहीं हुए। बिहार बोर्ड की मानें तो 2019 में बिहार बोर्ड ने टॉप-15 का लिस्ट जारी किया था। टॉप-15 के लिस्ट में पटना जिले की एक छात्रा मधु कुमारी को 14वां रैंक मिला था। केआरएम हाई स्कूल नेटौल पटना की छात्रा मधु कुमारी टॉप-15 में शामिल हुई थी। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में रिजल्ट शहरी क्षेत्र से अधिक बेहतर रहा है। जहां ग्रामीण क्षेत्र में 60 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली। वहीं शहरी क्षेत्र के स्कूलों में केवल 31 फीसदी ही रिजल्ट रहा। 

2016 से 2019 तक रहा सिमुलतला का दबदबा 
2016 से 2019 तक हर साल टाप-टेन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का दबदबा रहा। लेकिन 2020  के रिजल्ट में कई छोटे जिलों के विद्यार्थियों ने टॉप-टेन में जगह बनायी। अब तक टॉप-10 से बाहर रहने वाला पटना जिले ने भी जगह बनायी है। बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक के टॉप-10 में अभी तक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र शामिल रहे है। लेकिन 2020 से अन्य जिलों के छात्रों ने भी जगह बनाना शुरू किया है। 

द्वितीय श्रेणी में छात्राओं की संख्या अधिक 
पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो जिले भर में द्वितीय श्रेणी में छात्राएं अधिक पास हुई हैं। जिले में 66 फीसदी छात्राएं द्वितीय श्रेणी में पास हुई हैं। वहीं 54 फीसदी छात्र को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई है। वहीं प्रथम श्रेणी में छात्रों को अधिक सफलता मिली है। ज्यादातर स्कूलों में 20 से 25 फीसदी प्रथम श्रेणी में छात्र और छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 

जिला शिक्षा कार्यालय में सम्मान समारोह होगा
कई सालों बाद बिहार बोर्ड के स्टेट टॉप-10 की सूची में पटना जिले के पांच छात्र शामिल हुए हैं। इन पांचों टॉपर को पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसकी जानकारी पटना डीईओ नीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिससे अन्य छात्रों में उत्साह बढ़े। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा कार्यालय में किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें