Hindi Newsकरियर न्यूज़Basic Education Council: diet team will research Government school to know how much changes

बेसिक शिक्षा परिषद : कितने बदले सरकारी स्कूल डायट की टीम करेगी शोध

शिक्षा और शिक्षण कार्य को और ज्यादा प्रभावी बनाने को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद ने नई कवायद शुरू करने जा रहा है। एससीईआरटी के निर्देश सभी जिलों में डायट टीम विद्यालयों की हालत जांचेगी और इस बार तुलनात्मक

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 3 Dec 2023 02:14 AM
share Share

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कॉन्वेंट स्कूलों की तरह संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मिशन कायाकल्प के तहत करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद प्रदेश सरकार इस पूरी कवायद का प्रभाव जानना चाह रही है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज के प्रवक्ताओं की एक टीम परिषदीय स्कूल कितने बदले हैं, इसका अध्ययन करेगी।

‘मिशन कायाकल्प के बाद प्राइवेट स्कूलों के सापेक्ष सरकारी विद्यालयों के प्रति समाज के दृष्टिकोण में परिवर्तन का तुलनात्मक अध्ययन’ विषयक अध्ययन के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थाओं के विशेषज्ञों की सहायता भी ली जाएगी। अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे इस शोध कार्य में परिषदीय विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं एवं उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में हुए परिवर्तनों एवं विद्यालयों के प्रति समाज के बदलते हुए नजरिए का अध्ययन किया जाएगा।

इसके लिए 200 शिक्षकों और बच्चों का सर्वे करेंगे। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह की देखरेख में प्रवक्ता शबनम, निधि मिश्रा, राजेश कुमार पांडेय, अखिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार यादव की टीम को अध्ययन की जिम्मेदारी मिली है।

शिक्षण प्रभावशीलता का भी करेंगे अध्ययन
सरकारी स्कूलों के प्रति समाज के नजरिए का अध्ययन करने के साथ ही डायट की टीम प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के अध्यापकों में शिक्षण प्रभावशीलता का तुलनात्मक अध्ययन करेगी। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला एवं गणित किट की उपलब्धता एवं उसका शैक्षिक उपलब्धि पर प्रभाव, बच्चों के अधिगम (सीखने) पर कला विषय के प्रभाव का अध्ययन व उपयोगिता का भी अध्ययन किया जाएगा।

डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि इस अध्ययन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सीएमपी डिग्री कॉलेज, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) झलवा, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से अनुबंध कर उनके विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें