Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer Bharti 2024: Candidates of Varanasi zone will be able to apply from tomorrow on joinIndianarmy nic in

Army Agniveer Bharti 2024: वाराणसी जोन के अभ्यर्थी कल से joinIndianarmy.nic.in पर कर सकेंगे आवेदन

सेना में बतौर अग्निवीर देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी कल, 13 फरवरी 2024 से आधिकारिक वेबसाइट joinIndianarmy.nic.in पर वाराणसी जोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीMon, 12 Feb 2024 08:57 AM
share Share

Army Agniveer Recruitment Rally 2024 : भारतीय सेना में वाराणसी रीजन के युवा अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन 13 फरवरी से कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 22 मार्च 2024 है। रीजन के मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के युवाओं के लिए आवेदन की तारीख जारी की गई है। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया कि 17 साल छह माह से लेकर 21 साल के युवक आवेदन कर सकते हैं। बताया कि आठवीं से 10वीं पास युवक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/ स्टोर कीपर टेक्निकल सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे https://www.joinIndianarmy.nic.in/BravoApplicantEligibility.html लिंक के माध्यम से अपनी श्रेणी में आवेदन करने से पहले अपने पात्रता मानदंडों को जांच लें।

इस लिंक पर अधिक जानकारी
निदेशक ने बताया कि अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए https://www.joinIndianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी जा सकते हैं। कहा कि नई भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने के लिए पहले सीईई मेरिट सूची में उत्तीर्ण होकर स्थान सुरक्षित करना होगा। इसके लिए आवेदन कर परीक्षा में शामिल होना होगा।

चयन प्रक्रिया : 
आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 में योग्य अभ्यर्थियों का चयन कई स्तरों पर किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की एक मेरिट बनेगी जिसके आधार पर उन्हें शारीरिक मापतौल और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल के दौरान ही अभर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल करने के बाद ट्रेनिंग के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। आपको बता दें कि अग्निवीर  की नौकरी मिलने के बाद अभ्यर्थी 4 साल पूरे किए बिना और सेना की मर्जी के बिना इसे बीच में नहीं छोड़ सकते। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें