Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़AP Inter Result 2023: Andhra Pradesh Board 11th and 12th results declared check in just one click

AP Inter Result 2023: आंध्र प्रदेश बोर्ड 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, बस एक क्लिक में करें चेक

आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण गारू ने रिजल्ट की घोषणा की है। छात्र अपना रिजल्ट BIEAP की ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.apcfss.in और results.apcfss.in पर देख सकते हैं। 

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 April 2023 01:15 PM
share Share

AP Inter Result 2023: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने AP 1st ईयर (कक्षा 11) और 2nd ईयर (कक्षा 12) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण गारू ने रिजल्ट की घोषणा की है। छात्र अपना रिजल्ट BIEAP की ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.apcfss.in और results.apcfss.in पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Visva Bharati Recruitment: MTS समेत 700 से अधिक सरकारी पदों के लिए आवेदन जारी, इस दिन है लास्ट डेट

10 लाख से अधिक क्षात्रों ने दी परीक्षा
बता दें कि 1st ईयर की इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक और 2nd ईयर की इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई थी। साल 2023 में लगभग 10,03,990 छात्र एपी इंटर परीक्षा 2023 में शामिल हुए। इनमें से 4.84 लाख क्षात्र 1st ईयर की परीक्षा में जबकि 5.19 लाख क्षात्र 2nd ईयर की परीक्षा में शामिल हुए। 

ऐसे डाउनलोड करें एपी इंटर परीक्षा रिजल्ट 202
1. सबसे पहले BIEAP की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.apcfss.in पर विजिट करें।
2. अब ‘AP Inter result link’ लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना जरूरी डिटेल्स डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपका एपी इंटर का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें