Hindi Newsकरियर न्यूज़Agneepath Yojana: Online registration for Agniveer recruitment in Haryana till 3rd September recruitment rally from 12th November

अग्निपथ योजना : हरियाणा में अग्निवीर भर्ती के लिए 3 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका, 12 नंवबर से भर्ती रैली

अग्निपथ योजना के तहत एआरओ चर्खी दादरी (हरियाणा) में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ..

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, फरीदाबादMon, 29 Aug 2022 05:44 AM
share Share
Follow Us on

Army Agniveer Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के तहत एआरओ चर्खी दादरी (हरियाणा) में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर निर्धारित है। आवेदक निर्धारित तारीख तक इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 3 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले हरियाणा के युवाओं को 20 अक्टूबर 2022 से भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) चरखी दादरी में हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों के युवाओं के लिए 12 नवंबर 2022 से 25 नवंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से 20 अक्टूबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

चरखी दादरी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि आवश्यक पड़ने पर उम्मीदवार पंजीकरण बंद होने तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार केवल एक श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक ट्रेड व श्रेणी के लिए पंजीकृत पाया जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और किसी भी ट्रेड/श्रेणी के लिए उस पर विचार नहीं किया जाएगा

अग्निवीर भर्ती में आवेदन योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान जैसी सभी शर्तें अन्य एआरओ के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया की जैसी ही होंगी। यानी अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 8वीं, 10वीं पास अभ्यर्थी, अग्निवीर जीडी के लिए 10वीं पास और अग्निवीर टेक्निकल के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले सभी शर्तें ध्यान से पढ़ लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें