Hindi Newsकरियर न्यूज़Agneepath: Recruitment rally started in Lucknow from October 22

अग्निपथ : लखनऊ में 22 अक्तूबर से भर्ती रैली शुरू

अग्निपथ योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में पहली भर्ती रैली शुरू हो गई है। एआरओ बरेली में 12 जिलों के लिए भर्ती रैली फतेहगढ़ कैंट में शुरू हुई है। इसमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बदायूं, फर्रुखाबा

Yogesh Joshi प्रमुख संवाददाता, ​​​​​​​लखनऊSat, 20 Aug 2022 10:31 AM
share Share
Follow Us on

अग्निपथ योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में पहली भर्ती रैली शुरू हो गई है। एआरओ बरेली में 12 जिलों के लिए भर्ती रैली फतेहगढ़ कैंट में शुरू हुई है। इसमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती जिले एआरओ में आते हैं। यह आठ सितम्बर तक चलेगी। पहले दिन फर्रुखाबाद की तीन तहसीलों से करीब 4500 उम्मीदवार आए। लखनऊ और कानपुर में भर्ती रैली 22 अक्तूबर से 20 नवम्बर के बीच होगी जिसमें 13 जिले शामिल होंगे।

सेना प्रवक्ता ने बताया कि एआरओ बरेली की ओर से अग्निवीरों की थल सेना के लिए भर्ती रैली शुक्रवार को शुरू हुई। रैली का आयोजन राजपूत रेजिमेंटल सेंटर और सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटरों के प्रशासनिक सहयोग से किया जा रहा है। एलएमए और स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आईएमएस परमार की निगरानी में पूरी भर्ती रैली चल रही है। फतेहगढ़ में अग्निपथ योजना के संबंध में प्रेरक बोर्ड लगाए गए हैं। सभी उम्मीदवारों ने पहले भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से पंजीकरण किया। उनके प्रवेश पत्र में बताया है कि कब उपस्थित होना होगा। अग्निपथ योजना के तहत दस्तावेजों को लाने के लिए उम्मीदवारों को पहले ही सूचित कर दिया है। अग्निवीरों को जनरल ड्यूटी, क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल, ट्रेडमैन और सोल्जर टेक्निकल जैसे कई ट्रेडों के तहत सेना में शामिल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें