Hindi Newsकरियर न्यूज़32 schools in Jharkhand will be given CBSE accreditation online application will be done on March 23

झारखंड के 32 स्कूलों को सीबीएसई की दिलाई जाएगी मान्यता, 23 मार्च को होगा ऑनलाइन आवेदन

राज्य के 32 लीडर स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई जाएगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। नए शैक्षणिक सत्र से संबंधित लीडर स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता देने...

Saumya Tiwari हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीSun, 21 March 2021 08:01 AM
share Share
Follow Us on

राज्य के 32 लीडर स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई जाएगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। नए शैक्षणिक सत्र से संबंधित लीडर स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता देने की अपील सीबीएसई से की जाएगी। उम्मीद है कि नए शैक्षणिक सत्र में 80 स्कूलों को लीडर स्कूल के रूप में विकसित कर दिया जाएगा। इनमें से 32 स्कूलों को पहले चरण में सीबीएसई की मान्यता दिलाई जाएगी।

जिन 32 स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई जाएगी, इनमें सभी 24 जिलों के जिला स्कूलों के अलावा सात जिलों- हजारी बाग, साहिबगंज, गिरिडीह, रांची, लातेहार, दुमका और पश्चिमी सिंहङूम के एक-एक मॉडल स्कूल समेत रांची का टीवीएस हाईस्कूल शामिल है। सीबीएसई की टीम संबंधित स्कूलों का निरीक्षण करेगी। स्कूलों की ओर से मानकों का पूरी तरह से पालन करने पर उसे सीबीएसई की मान्यता मिल जाएगी।

मानकों में कमी रहने पर इसे पूरा करने का निर्देश दिया जाएगा। लीडर स्कूल के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी जारी है और इस माह के अंत तक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए हाई और प्लस टू स्कूल के शिक्षकों से उनकी इच्छा पूछी गई थी कि लीडर स्कूल में पढ़ाने के लिए इच्छुक और सक्षम हैं या नहीं। दूसरे चरण में साल 2022 में सभी 262 प्रखंड मुख्यालयों के एक-एक स्कूलों को लीडर स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। स्कूलों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

23 मार्च को होगा ऑनलाइन आवेदन-

32 लीडर स्कूल को सीबीएसई की संबद्धता दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च को की जाएगी। इसके लिए संबंधित जिलों को स्कूलों को दस्तावेज लेकर आने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल में योगदान करने का प्रमाण, स्कूल का लेटर पैड, ईमेल आईडी, मुहर, स्कूल की जमीन, नामांकन व आधारभूत संरचना के दस्तावेज, बैंक अकाउंट का नाम और पता के साथ-साथ जिला के अग्निशामक पदाधिकारी व स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी का नाम और पता लेकर आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें