Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Admit Card 2025 will soon out at ssc.gov.in SSC GD 2025 exam in February

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड का इंतजार, फरवरी 2025 में होगी परीक्षा

  • SSC GD 2025 Exam: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 की तारीख नजदीक आ रही है, जिन अभ्यर्थियों ने जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए आवेदन किया है, अब उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है। एसएससी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एडमिट कार्ड को जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 4,5,6,7,10,11,12,13,17,18,19,20,21 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। जीडी भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पद भरे जाएंगे।

जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 में 5269500 युवाओं ने आवेदन किया है जबकि वैकेंसी 39481 ही है। यानी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 133 दावेदार हैं।

जीडी भर्ती में चयन कैसे होगा-

सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें:एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 का ssc.gov.in पर इंतजार, इस तरीके से कर सकेंगे चेक
ये भी पढ़ें:एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित, यहां नोटिस करें चेक

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल एसएससी वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको अपने क्षेत्र की ऑफिशियल रीजनल एसएससी वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद कैंडिडेट को रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए कैंडिडेट एडमिट कार्ड को प्रिंट आउट निकाल लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें