Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Constable GD Exam 2025 dates released at ssc.gov.in ssc gd exam date schedule check official notice here

SSC GD Constable Exam date : एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित, यहां नोटिस करें चेक

  • SSC Constable GD Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2025 के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on

SSC Constable GD Exam 2025 Dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2025 के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। उम्मीदवार जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और सिपाही में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 की तारीखों के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा 4,5,6,7,10,11,12,13,17,18,19,20,21 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

इससे पहले एसएससी ने जीडी कांस्टेबल भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 2025 (सीबीटी) की तारीखें 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी 2025 घोषित की थीं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती

जीडी भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पद भरे जाएंगे।

जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 में 5269500 युवाओं ने आवेदन किया है जबकि वैकेंसी 39481 ही है। यानी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 133 दावेदार हैं।

जीडी भर्ती

किस सुरक्षा बल में कितनी वैकेंसी

फोर्स पुरुष महिला योग

बीएसएफ 13306 2348 15654

सीआईएसएफ 6430 715 7145

सीआरपीएफ 11299 242 11541

एसएसबी 819 000 819

आईटीबीपी 2564 453 3017

असम राइफल्स 1148 100 1248

एसएसएफ 35 000 35

एनसीबी 11 11 22

योग 35612 3869 39481

ये भी पढ़ें:Naukri: एसएससी 2025 भर्ती कैलेंडर, एसएससी निकालेगा 2025 में ये सारी भर्तियां
ये भी पढ़ें:SSC एमटीएस परिणाम 2024 का ssc.gov.in पर इंतजार, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

जीडी भर्ती में चयन कैसे होगा-

सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें