Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB: Railway Recruitment Board chairman suspended in fake recruitment case without exam

RRB : बिना परीक्षा के फर्जी भर्ती मामले में रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन सस्पेंड

  • बिना परीक्षा के फर्जी नियुक्ति देने के मामले में गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन नुरुद़दीन अंसारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, गोरखपुरSat, 14 Dec 2024 09:54 AM
share Share
Follow Us on

मार्डन कोच फैक्ट्री में बिना परीक्षा के ही दो अभ्यर्थियों की फर्जी नियुक्ति मामले में रेलवे बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने शुक्रवार को गोरखपुर आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) के चेयरमैन नुरुद़दीन अंसारी को सस्पेंड कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अफसरों और कर्मचारियों में हड़कप मच गया है। कार्रवाई के साथ सीपीआरओ आईआर को आरआरबी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार मिला।

दरअसल बीते 26 अप्रैल 2024 को टेक्निकल ग्रेड थर्ड फिटर के पद पर हुई नियुक्ति की समीक्षा में पाया गया कि क्रमांक संख्या 6 पर सौरभ कुमार और 7 पर राहुल प्रताप के नाम गलत तरीके से शामिल कर दिए गए हैं। फर्जी तरीके से नियुक्ति मिलने पर दोनों उम्मीदवारों सौरभ कुमार और राहुल प्रताप के नाम पैनल से हटा दिए गए। इसे देखते हुए पैनल में शामिल अन्य नामों की समीक्षा की जा रही है।

रेलवे भर्ती बोर्ड अध्यक्ष नुरुद्दीन अंसारी ने लिखा था कि यदि ये दोनों उम्मीदवार कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं तो उन्हें धोखाधड़ी से पैनल में शामिल होने के कारण तत्काल सेवा से मुक्त किया जाए। वहीं कार्यालय से सूचना मिलने तक पैनल के अन्य उम्मीदवारों पर कार्रवाई रोकी जाए। पैनल में अन्य उम्मीदवारों के नामों की समीक्षा की जा रही है। नया पैनल जल्द ही जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें