Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS: These girls preparing for Rajasthan RAS will get free boarding and lodging facility in Jaipur

RPSC RAS : राजस्थान आरएएस की तैयारी कर रही इन लड़कियों को जयपुर में मिलेगी फ्री रहने खाने की सुविधा

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस परीक्षा 2024 में प्री पास कर चुकी व अगले स्टेज की तैयारी कर रहीं जनजाति वर्ग की लड़कियों को जयपुर में फ्री रहने खाने की सुविधा मिलेगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 20 March 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
RPSC RAS : राजस्थान आरएएस की तैयारी कर रही इन लड़कियों को जयपुर में मिलेगी फ्री रहने खाने की सुविधा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस परीक्षा 2024 में प्री पास कर चुकी जनजाति वर्ग की जयपुर में कोचिंग या स्वयं के स्तर पर परीक्षा के अगले चरण की तैयारी कर रही प्रतिभागियों के फ्री आवास और भोजन की व्यवस्था के लिए जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग व्यवस्था कर रहा है। आयुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर में उनके लिए निःशुल्क भोजन और आवास व्यवस्था की जा रही है। अभ्यर्थी राजस्थान की मूल निवासी, अनुसूचित जनजाति वर्ग से हो। अभ्यर्थी के परिवार की कुल मिलाकर वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम हो। यदि माता/पिता में से कोई राजस्थान सरकार में सेवारत है तो पे मेट्रिक्स पर अधिकतम लेवल-11 तक वेतन प्राप्त कर रहे हो। अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक के वेतनभोगी होने पर उन्हें अपने कार्यालय अध्यक्ष / नियोक्ता द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/वेतन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया हेतु विभागीय वेबसाइट www-tad-rajasthan-gov-in के Home Page पर जाकर Apply for Residential Facilities at Center of Excellence (Multipurpose Girls Hostel) Jaipur for RAS Mains Exam 2024 Student के लिंक पर आवेदन कर सकते है। साथ ही Citizen SSO ID से राजकाज से Hostel and Scheme Monitoring System पोर्टल पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च है तथा आवास की सुविधा अप्रैल के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें