REET 2024: रीट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, 15 जनवरी अंतिम तिथि
- REET 2024 Registration: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 15 जनवरी 2025 को रीट (REET) 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। आप अभी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कीजिए।
REET 2024 Registration: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 15 जनवरी 2025 को रीट (REET) 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप अभी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कीजिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें और जल्द से जल्द अपना आवेदन करें।
REET 2024 Registration: रीट 2024 के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए REET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।
5. अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
7. अब आपको कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करना होगा।
8. भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एप्लीकेशन फीस-
जो उम्मीदवार लेवल 1 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा, जो उम्मीदवार लेवल 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा और जो उम्मीदवार लेवल 1 और 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक 1 अंक के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
फॉर्म भरते समय उम्मीदवार भूलकर भी ये गलती न करें-
1. फॉर्म भरते समय उम्मीदवार भाषा-1, भाषा-2 एवं स्पेशिलिटी विषय लेवल-2 और दोनों लेवल के लिए सही विकल्प चुने, क्योंकि फॉर्म भरने के बाद इसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
2. अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी बिल्कुल ध्यान से भरें।
3. फॉर्म भरते समय अपने डॉक्यूमेंट ध्यान से अपलोड करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।