Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2024 Registration begins know these changes before applying

REET 2024: रीट आवेदन करने से पहले जरूर जान लें ये नए बदलाव, भूलकर भी ये गलती न करें

  • REET 2024 Application Form: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 16 दिसंबर, 2024 को रीट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रीट आवेदन करते समय भूलकर भी ये गलती न करें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

REET 2024 Apply Online: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 16 दिसंबर, 2024 को रीट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार राजस्थान एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 है।

REET 2024 Registration: रीट 2024 के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए REET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।

5. अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और फॉर्म को सबमिट करना होगा।

7. अब आपको कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करना होगा।

8. भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

रीट 2024 आवेदन लिंक

एप्लीकेशन फीस-

जो उम्मीदवार लेवल 1 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा, जो उम्मीदवार लेवल 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा और जो उम्मीदवार लेवल 1 और 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा।

फॉर्म भरते समय भूलकर भी ये गलती न करें-

1. फॉर्म भरते समय उम्मीदवार भाषा-1, भाषा-2 एवं स्पेशिलिटी विषय लेवल-2 और दोनों लेवल के लिए सही विकल्प चुने, क्योंकि फॉर्म भरने के बाद इसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

2. अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी बिल्कुल ध्यान से भरें।

3. फॉर्म भरते समय अपने डॉक्यूमेंट ध्यान से अपलोड करें।

रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक 1 अंक के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें