Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2024 changes in reet exam pattern know about 5 option and negative marking

REET 2025: बदल गया रीट परीक्षा का पैटर्न, अब सवाल छोड़ने पर भी होगी नेगेटिव मार्किंग

  • REET 2024 Exam: रीट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। इस बार बोर्ड ने रीट परीक्षा 2025 में बहुत सारे बदलाव किए हैं जिन्हें अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले जरूर जान लेना चाहिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

REET 2025 exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रीट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 15 जनवरी 2025 को समाप्त हो जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.rajeduboard.gov.in पर जाना होगा। इस बार बोर्ड ने रीट परीक्षा 2025 में बहुत सारे बदलाव किए हैं जिन्हें अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले जरूर जान लेना चाहिए।

रीट परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार अब से अभ्यर्थियों को परीक्षा में एक प्रश्न का उत्तर चुनने के लिए चार विकल्प नहीं ब्लकि पांच विकल्प दिए जाएंगे।

सवाल छोड़ने पर होगी नेगेटिव मार्किंग-

रीट परीक्षा पैटर्न में दूसरा बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब से उम्मीदवारों के किसी प्रश्न का उत्तर चिन्हित नहीं करने पर भी नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर आपको किसी प्रश्न का जवाब नहीं पता है और आपने दिए गए विकल्पों में से एक विकल्प को नहीं चिन्हित किया है तो आपके अंक काट लिए जाएंगे।

रीट परीक्षा में 5 विकल्प दिए जाएंगे-

इस बार रीट 2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों को 5 विकल्प दिए जाएंगे, जिसका मतलब है कि अगर कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का जवाब नहीं देता है तो उसे 5वां विकल्प चुनना होगा। ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी और अंक कट जाएंगे।

इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से ज्यादा सवालों के उत्तर में 5 में से एक भी विकल्प नहीं चुना है तो उस अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

REET 2025: रीट परीक्षा क्या है?

रीट परीक्षा पास करना, उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है जो राजस्थान में सरकारी टीचर बनना चाहते हैं। ये परीक्षा राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी योग्यता है। हालांकि आपको बता दें कि सिर्फ रीट परीक्षा पास करने से नौकरी नहीं मिलती है और न ही यह परीक्षा अभ्यर्थियों को नौकरी की गारंटी देती है। रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल में किया जाता है। लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। रीट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले तीन साल के लिए मान्य होता था, पर 2022 से इसे आजीवन के लिए मान्य कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें