Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD easier for army iaf navy military officers judges government employees ccsu part time phd

PhD : सैन्य अधिकारी, जज और इन सरकारी कर्मियों के लिए आसान हुई पीएचडी

  • CCSU PhD : ऐसे लोग जो सरकारी क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे हैं और चाहते हैं कि अपने अनुभव को शोध में पिरोया जाए तो वे पार्ट टाइम पीएचडी में पंजीकृत हो सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 14 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
PhD : सैन्य अधिकारी, जज और इन सरकारी कर्मियों के लिए आसान हुई पीएचडी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम पीएचडी में सैन्य अधिकारी और जज सहित सरकारी क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अधिकारियों के लिए अब शोध की राह आसान हो जाएगी। ऐसे लोग जो सरकारी क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे हैं और चाहते हैं कि अपने अनुभव को शोध में पिरोया जाए तो वे पार्ट टाइम पीएचडी में पंजीकृत हो सकेंगे। सामान्य स्थिति में शोधार्थियों को जहां न्यूनतम तीन और अधिकतम छह साल पीएचडी करने के लिए मिलेंगे, वहीं, पार्ट टाइम पीएचडी में यह अवधि चार एवं आठ वर्ष होगी। इस श्रेणी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए नेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। सैन्य अधिकारियों को उक्त नियमों का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।

प्राइवेट जॉब में कोई फायदा नहीं

पार्ट टाइम में पीएचडी की सुविधा केवल सरकारी क्षेत्र में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए होगी। यदि किसी छात्र की शोध में पंजीकरण के बाद सरकारी नौकरी लग जाती है तो वह खुद को पार्ट टाइम पीएचडी को चुन सकेगा। हालांकि पार्ट टाइम श्रेणी में पीएचडी के लिए अभ्यर्थियों को अपने संस्थान के उच्च अधिकारी से एनओसी देनी होगी। सामान्य स्थिति में प्राइवेट जॉब में शामिल अभ्यर्थियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:यूजीसी ने विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती नियमों पर प्रतिक्रिया की मियाद बढ़ाई

ये कर सकेंगे पार्ट टाइम पीएचडी

ऐसे अभ्यर्थी शैक्षिक संस्था, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सैन्य बल, पीएसयू और बीएससी-एनएसई में पंजीकृत कॉरपोरेट हाउस के ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें वरिष्ठ स्तर पर काम करने का न्यूनतम पांच साल का अनुभव हो, वे पार्ट टाइम पीएचडी के लिए अर्ह होंगे। इस श्रेणी में कोई भी अभ्यर्थी फैलोशिप या स्कॉलरशिप के लिए अर्ह नहीं होंगे।

केवल तय सूची से ही कोर्स चुने छात्र

स्वयं प्लेटफॉर्म से छात्र विश्वविद्यालय से निर्धारित वैल्यू एडेड कोर्स को ही चुन सकेंगे। विश्वविद्यालय ने 40 से अधिक विषयों की सूची जारी कर दी है। इसमें द साइंस ऑफ हेप्पीनेस एंड वेलबींग, एडवरटीजमेंट एंड मीडिया, इंट्रोडक्शन टू पाल्यूट्री फॉर्मिंग और फंडामेंटल्स ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न कोर्स शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें