Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG counselling 2024 round 2 registration mbbs and bds virtual seats list out on mccnicin

NEET UG COUNSELLING 2024: MCC ने राउंड 2 में एमबीबीएस और बीडीएस की 614 सीटें बढ़ायी

  • NEET UG Admission 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET यूजी काउंसलिंग राउंड 2 में 614 सीटों को बढ़ा दिया है। राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 सितंबर को बंद होगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट को mcc.nic.in पर आना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 11:50 AM
share Share

NEET UG COUNSELLING 2024 Round 2: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 में एमबीबीएस और बीडीएस की 614 सीटों को जोड़ा है। दूसरे नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी (B.Sc) नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए 6,947 वर्चुअल वैकेंसी है। एमसीसी (MCC) ने ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, दूसरे काउंसलिंग राउंड के लिए कैंडिडेट चाॅइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो गई है और रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है। कैंडिडेट 10 सितंबर, 2024 तक अपनी प्रिफरेंस चाॅइस को लॉक कर सकते हैं। नीट यूजी राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर, 2024 को आएगा। स्टूडेंट्स को 14 सितंबर से 20 सितंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करना होगा।

राउंड 2 काउंसलिंग के लिए, कुल 453 कैंडिडेट को MCC को भेजे गए डॉक्यूमेंट की जांच के आधार पर अस्थायी रूप से भारतीय से एनआरआई में बदला गया है। हालांकि, रिपोर्टिंग के समय ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सबमिट करने पर कैंडिडेट को एनआरआई कोटे के तहत माना जाएगा।

NEET UG राउंड 2 के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है-

जिन भी कैंडिडेट ने नीट यूजी 2024 को पास किया है, वे दूसरे राउंड में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट को पहले राउंड में एक सीट आवंटित की गई थी, लेकिन एडमिशन के लिए रिपोर्ट करने पर डॉक्यूमेंट सबमिशन प्रक्रिया के दौरान उनकी सीट कैंसिल कर दी गई थी, उन पर दूसरे राउंड के लिए विचार किया जाएगा, लेकिन बशर्ते कि संबंध श्रेणी में सीटें उपलब्ध हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें