Sarkari Naukri December 2024: दिसंबर में कौन-कौन सी जगह नौकरियां निकली हैं, देख लें टॉप 5 सरकारी भर्ती की लिस्ट?
- Latest Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, एसबीआई क्लर्क से लेकर बिहार पुलिस, यूपीपीएससी, रेलवे और दिल्ली यूनिवर्सिटी में 16 हजार से अधिक पदों पर नौकरी निकाली गई है।
Top 5 Government Jobs in December 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, एसबीआई क्लर्क से लेकर बिहार पुलिस, यूपीपीएससी, रेलवे और दिल्ली यूनिवर्सिटी में 16 हजार से अधिक पदों पर नौकरी निकाली गई है, इसलिए अभी इन सभी नौकरियों के बारे में जाने और आवेदन करें। बहुत सारे पदों की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें।
DU Vacancy 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग के 137 पदों पर निकली भर्ती निकाली है। वैकेंसी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 11, सीनियर असिस्टेंट के 46 और असिस्टेंट के 80 पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार https://dunt.uod.ac.in/index.php/site/login पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।
SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई में क्लर्क के 13735 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2025 है। नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings या https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में 5870 अनारक्षित हैं। 2118 एससी, 1385 एसटी, 3001 ओबीसी और 1361 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
Railway Job 2024: अगर आप दसवीं पास हैं और रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजारी खत्म हुआ। दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने दसवीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 1785 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 28 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, अभी आधिकारिक वेबसाइट iroams.com पर जाएं और अपना आवेदन जमा कीजिए। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर शाम 5 बजे तक है और साथ ही साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 27 दिसंबर ही है।
UPPSC Assistant Engineer AE 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य / विशेष चयन) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीपीएससी इस प्रतियोगी परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर (एई) के 604 पदों पर भर्ती करेगा। वैकेंसी में 582 पद सामान्य चयन के हैं और शेष 22 पद विशेष चयन के। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आज 17 दिसंबर 2024 से uppsc.up.nic.in पर शुरू किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 24 जनवरी तक की जा सकेगी।
BPSSC ASI Recruitment 2024: बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन 17 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 305 पदों पर भर्ती के आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तय की गई है। इसलिए अभी आवेदन करें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।