Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main session 1 Result Out Ranchi hardh and Dhanbad abhimanyu are state topper

JEE Main session 1 Result: रांची के हर्ष नेशनल,धनबाद के अभिमन्यु बने स्टेट टॉपर

  • JEE Main session 1 Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई-मेन 2025 के पहले संस्करण (जनवरी सत्र) के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए। इस परीक्षा में दिल्ली में रहकर तैयारी करने वाले रांची के हर्ष झा उन 14 छात्रों में शामिल हैं

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, धनबाद/रांची, हिटी।Wed, 12 Feb 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
JEE Main session 1 Result: रांची के हर्ष नेशनल,धनबाद के अभिमन्यु बने स्टेट टॉपर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई-मेन 2025 के पहले संस्करण (जनवरी सत्र) के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए। इस परीक्षा में दिल्ली में रहकर तैयारी करने वाले रांची के हर्ष झा उन 14 छात्रों में शामिल हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा धनबाद का अभिमन्यु टेबरीवाल 99.99 पर्सेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बने। वहीं 99.98 पर्सेंटाइल के साथ रांची के यश कुमार (मूल निवास हजारीबाग), साहिल आकाश, जमशेदपुर के उज्ज्वल आदित्य संयुक्त रूप से सेकेंड स्टेट टॉपर बने।

इसके अलावा जमशेदपुर के आर्यान मिश्रा को 99.97, अर्णव पांडेय को 99.94, विशेष को 99.93, धनबाद के आदित्य मिश्रा को 99.93, जमशेदपुर के ध्रुव एच भदोरिया को 99.87, रांची के तेजस तनय को 99.83 और लावण्य भास्कर को 99.70 पर्सेंटाइल मिले हैं। जेईई मेन परीक्षा के पहले संस्करण में 14 छात्रों को सर्वोच्च 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए थे। शीर्ष 14 में 12 छात्र सामान्य श्रेणी से सफल हुए हैं। एक ओबीसी श्रेणी और एक छात्र अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी से हैं।

ये भी पढ़ें:जेईई मेन में हाजीपुर के पाणिनी बने बिहार टॉपर, मिले 99.99 पर्सेंटाइल
ये भी पढ़ें:जेईई मेन 2025 रिजल्ट से जुड़ी टॉप 10 दिलचस्प बातें

पहले संस्करण में देशभर से 12.58 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

सर्वोच्च स्कोरवालों में 5 राजस्थान के : सर्वोच्च स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में से पांच राजस्थान, दो दिल्ली, दो यूपी से हैं। वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र से एक-एक छात्र शामिल हैं। दो एनटीए स्कोर में श्रेष्ठ को ध्यान में रख अब रैंक जारी की जाएगी। देखें P11

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें