Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Topper: Hajipur boy Panini became Bihar topper in JEE Mains Result got 99 99 percentile

JEE Main Result , Topper : जेईई मेन में हाजीपुर के पाणिनी बने बिहार टॉपर, मिले 99.99 पर्सेंटाइल

  • JEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर घोषित कर दिया गया है। जेईई मेन रिजल्ट व स्कोर कार्ड एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
JEE Main Result , Topper : जेईई मेन में हाजीपुर के पाणिनी बने बिहार टॉपर, मिले 99.99 पर्सेंटाइल

JEE Main Result : जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा में हाजीपुर के पाणिनी ने पूरे बिहार में टॉप किया है। वैशाली निवासी संजय कुमार शर्मा एवं निभा कुमारी के पुत्र पाणिनि ने 99.99 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए। हालांकि इस बार बिहार का कोई भी विद्यार्थी 100 पर्सेंटाइल नहीं ला सका है। पूरे देश में कुल 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। 14 में से पांच राजस्थान से, 2 दिल्ली से, 2 उत्तर प्रदेश, एक-एक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हैं। इस वर्ष जेईई मेन पेपर-1 बीई बीटेक के लिए 13,11, 544 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1258136 ने हिस्सा लिया। उपस्थिति कुल 95.93 फीसदी रही। परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को देश भर में 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। इस साल टॉपरों की लिस्ट में सिर्फ एक महिला अभ्यर्थी है। आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा ने पूरे 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

जेईई मेन 2025 में 14 टॉपर्स की सूची, सभी को मिले 100 परसेंटाइल

- आयुष सिंघल-राजस्थान

- कुशाग्र गुप्ता-कर्नाटक

-दक्ष - दिल्ली (एनसीटी)

-हर्ष झा- दिल्ली (एनसीटी)

-रजित गुप्ता- राजस्थान

-श्रेयस लोहिया-उत्तर प्रदेश

-सक्षम जिंदल-राजस्थान

-सौरव - उत्तर प्रदेश

-विशाद जैन - महाराष्ट्र

-अर्णव सिंह-राजस्थान

-शिवेन विकास तोषनीवाल-गुजरात

-साई मनोग्ना गुथिकोंडा - आंध्र प्रदेश

-एस.एम. प्रकाश बेहरा - राजस्थान

-बानी ब्रता माजी-तेलंगाना

ये भी पढ़ें:जेईई मेन रिजल्ट जारी, 14 के 100 परसेंटाइल, देखें टॉपरों की लिस्ट

एनटीए ने 39 उम्मीदवारों के अंक घोषित नहीं किए हैं क्योंकि वे अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते पाए गए थे।

ओबीसी एनसीएल श्रेणी में दिल्ली के दक्ष ने टॉप किया है, जबकि एससी श्रेणी में उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया ने जेईई मेन परीक्षा में टॉप किया है। एसटी श्रेणी में राजस्थान के पार्थ सेहरा ने टॉप किया है, जबकि पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी में छत्तीसगढ़ के हर्षल गुप्ता ने जेईई मेन परीक्षा में टॉप किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें