Hindi Newsकरियर न्यूज़indian air force agniveer bharti 2025 check full details here

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती, जानें योग्यता समेत सभी डिटेल्स

  • भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीर वायु’ की बंपर भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां बैच 01/2026 के तहत की जाएंगी। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन के योग्य हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीर वायु’ की बंपर भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां बैच 01/2026 के तहत की जाएंगी। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन के योग्य हैं। उम्मीदवारों की भर्ती चार वर्ष के लिए की जाएगी और चयन 12वीं में पढ़े गए विषयों के अनुसार किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 जनवरी 2025

साइंस विषय के अनुसार योग्यता

- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों से 12वीं की परीक्षा पास की हो। इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंक हो। या

- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ आईटी में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो।

- डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी एक विषय के तौर पर पढ़ा हो और इसमें 50 फीसदी अंक प्राप्त हो। अगर अभ्यर्थी ने डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी का एक विषय के तौर पर अध्ययन नहीं किया है तो दसवीं स्तर पर अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक प्राप्त हो। या

- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। दसवीं/बारहवीं में इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

अन्य विषयों के अनुसार योग्यता

- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय से बारहवीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हो। या

- न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। दसवीं/बारहवीं में इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं

पहले साल : 30 हजार रुपये महीना।

दूसरे साल : 33000 रुपये महीना।

तीसरे साल : 36500 रुपये महीना।

आखिरी साल : 40000 रुपये महीना।

नोट : वेतन के साथ रिस्क एवं हार्डशिप, राशन, ड्रेस और यात्रा भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ता अलाउंस और मिलिट्री सर्विस पे नहीं मिलेगा।

बीमा : 48 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।

अवकाश : प्रत्येक वर्ष 30 दिन का अवकाश मिलेगा। बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह पर भी छुट्टी मिलेगी।

चार साल की सेवा के बाद ये सुविधाएं मिलेंगी

सेवा निधि फंड : अग्निवीर को चार बाद सेवा से मुक्त होने पर 10.4 लाख रुपये और इस पर ब्याज मिलेगा। इसमें 5.2 लाख रुपये अग्निवीर के कॉर्प्स फंड के होंगे और इतनी ही धनराशि सरकार देगी।

स्किल सर्टिफिकेट्स : चार साल की सेवा के बाद स्किल सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

परीक्षा का प्रारूप

- सांइस विषय के लिए ऑनलाइन टेस्ट में भौतिकी, गणित और अंग्रेजी विषयों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा अवधि 60 मिनट की होगी।

- अन्य विषयों के लिए ऑनलाइन टेस्ट में अंग्रेजी, तर्कशक्ति एवं सामान्य जागरुकता विषयों से प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 45 मिनट की होगी।

- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ पुरुषों को सात मिनट और महिलाओं को आठ मिनट में पूरी करनी होगी।

पुश अप्स (केवल पुरुष) : 10

उठक-बैठक : पुरुष - 10, महिला- 10

स्क्वाट : पुरुष - 20, महिला- 15

सूचना : फिजिकल फिटनेस टेस्ट में पास होना जरूरी है।

न्यूनतम शारीरिक मानदंड

कद : पुरुषों के लिए 152 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर हो।

सीना (पुरुष) : 77 सेमी (पांच सेमी का फुलाव हो)

वजन : कद और आयु के सही अनुपात में।

सुनने की क्षमता : प्रत्येक कान से छह मीटर की दूरी से तेज आवाज स्पष्ट सुनाई देती हो।

दृष्टि क्षमता : 6/12 से 6/6।

टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू मान्य नहीं होगा। कोहनी से हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।

जरूरी सूचनाएं

- अग्निवीर वायु एक अलग रैंक होगी। ये वर्तमान में मौजूद किसी भी रैंक से पूरी तरह से अलग होगी।

- भर्ती होने वाले वायु सैनिकों को चार साल पूरा करने से पहले सेना छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।

- चार साल बाद 25 फीसदी उम्मीदवारों को नियमित नियुक्ति दी जा सकती है। ऐसे उम्मीदवारों को एयरमैन का पद दिया जाएगा और नियमित वेतन और भत्ते प्रदान किए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

- सबसे पहले अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट (https://agnipathvayu.cdac.in) पर जाएं। होमपेज पर अनाउंसमेंट टैब पर क्लिक करें।

- इससे नई विंडो खुल जाएगी। अब Advertise ment for AGNIVEER VAYU INTAKE 01/2026. विज्ञापन के आगे [CLICK HERE] पर क्लिक करें।

- नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।

- अब पिछले पेज पर वापस आएं रजिस्ट्रेशन लिंग के आगे [CLICK HERE] पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें।

- नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें नाम, ईमेल पता और मोबाइल दर्ज करें। फिर ओपीटी जेनरेट करें। आपके ईमेल और मोबाइल नंबर, दोनों पर ओपीटी आएगा। दोनों को दर्ज कर इन्हें सत्यापित करें। आपके ईमेल पर पासवर्ड प्राप्त होगा।

- अब ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। इससे विस्तृत आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे निर्देशानुसार भरें। अपनी फोटो, हस्ताक्षर और मांगे गए शैक्षणिक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट कर दें।

ये भी पढ़ें:आरबीआई में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें