Hindi Newsकरियर न्यूज़RBI Junior Engineer Recruitment 2025 check details here

आरबीआई में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जूनियर इंजीनियर के 11 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ये भर्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल विभाग में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जूनियर इंजीनियर के 11 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ये भर्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल विभाग में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है।

जूनियर इंजीनियर, कुल पद : 11

(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

सिविल पद : 07

इलेक्ट्रिकल पद : 04

योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए): मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 65 अंकों के साथ सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। पदानुसार संबंधित क्षेत्र में एक से दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान: 33900 रुपये।

आयु सीमा- न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 दिसंबर 2024 को आधार मानकर होगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन परीक्षा, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट, साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

परीक्षा स्थल- पटना, रांची, कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई आदि।

परीक्षा की तिथि (संभावित) : 08 फरवरी 2025

आवेदन शुल्क- सामान्य/ ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 450 रुपये और 18 जीएसटी। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए 50 रुपये और 18 जीएसटी देय होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

-सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (www.rbi. org.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे करियर पर क्लिक करें। नए पेज पर करंट वैकेंसीज सेक्शन में जाएं। अगले पेज पर वैकेंसीज के लिंक पर क्लिक करें।

-अगले पेज पर Recruitment for the post of Junior Engineer (Civil/ Electrical) in Reserve Bank of India नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

-नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक (Recruitment for the post of Junior Engineer (Civil/Electrical) - 2024) पर क्लिक करें। न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। पिछले पेज पर वापस जाएं। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें। कैप्चा भरकर लागइन करें।

-आवेदन-पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज कर दें। इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान कर दें।

-अंत में आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में ASI स्टेनो के 305 पदों पर वैकेंसी, 17 जनवरी तक करें आवेदन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें