Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM Calcutta MBA Admission know MBA programme Eligibility criteria, Selection process

IIM Calcutta MBA Admission: आईआईएम कलकत्ता MBA प्रोग्राम के लिए ऐसे होगा सिलेक्शन, जानें पूरी MBA एडमिशन प्रक्रिया

  • IIM Calcutta: आईआईएम कलकत्ता ने 2025-27 मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी जारी कर दी है। आईआईएम कलकत्ता एमबीए एडमिशन 2025 के लिए योग्यता और चयन प्रक्रिया को जानिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

IIM Calcutta MBA Admission 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), कलकत्ता ने 2025-27 मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी जारी कर दी है। एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए वैलिड कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) स्कोर जरूरी है और उम्मीदवारों को कुछ अन्य मानदण्डों को भी पूरा करना होगा। आईआईएम कलकत्ता एमबीए एडमिशन 2025 के लिए योग्यता और चयन प्रक्रिया को जानिए।

IIM Calcutta MBA Admission 2025: योग्यता मानदंड-

1. एक वैलिड कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) स्कोर।

2. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ या समकक्ष सीजीपीए।

3. एससी,एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ या समकक्ष सीजीपीए।

4. ड्यूल डिग्री (Dual) या इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री उम्मीदवारों के लिए, ग्रेजुएशन लेवल के समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा। यदि इंस्टीट्यूट द्वारा यूजी और पीजी लेवल पर ड्यूल डिग्री के अंकों को अलग नहीं किया गया है तो पीजी में प्राप्त अंकों को यूजी अंकों के रूप में माना जाएगा।

5. फाइनल ईयर के एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार और ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट का चयन किया जाता है तो उन्हें अस्थायी (प्रोविजनल) रूप से शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और डिग्री सर्टिफिकेट और मार्कशीट (30 जून 2025 से पहले) जमा करने के बाद एडमिशन की पुष्टि की जाएगी।

6. जिन उम्मीदवार ने अभी तक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम और इंटीग्रेटेड मास्टर्स पूरी नहीं की है, उन्हें 3 अगस्त तक सभी वर्षों/सेमेस्टर में अंकों के कुल प्रतिशत पर विचार किया जाएगा।

7. जिन उम्मीदवारों ने 2020, 21,22 या 23 में ग्रेजुएशन किया है, जिनके लिए यूनिवर्सिटीज ने परीक्षा आयोजित नहीं की है या उन्हें केवल पासिंग मार्क्स मिले हैं, उन्हें प्रिंसिपल/रजिस्टर से सर्टिफिकेट जमा करना होगा कि उन्होंने परीक्षा पास की है।

8. जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन के समय ग्रेजुएशन रिजल्ट प्राप्त नहीं हुआ था, उन्हें 31 दिसंबर 2025 से पहले सर्टिफिकेट और ओरिजिनल मार्कशीट और फोटोकॉपी जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें:IIM अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एमबीए में एडमिशन, जानें योग्यता समेत खास बातें

IIM Calcutta MBA Admission 2025: सिलेक्शन प्रक्रिया-

सिलेक्शन प्रक्रिया में दो चरण होंगे। पहले चरण में आईआईएम कलकत्ता कैट 2024 में न्यूनतम प्रतिशत के आधार पर उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार करेगा।

चरण-I न्यूनतम कैट पर्सेंटाइल-

IIM Calcutta

आईआईएम कलकत्ता ने बताया है कि वास्तविक सेक्शन वाइज और ओवरऑल पर्सेंटाइल कटऑफ पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर ऊपर दी गई न्यूनतम प्रतिशत से बहुत अधिक भी हो सकती है।

इस चरण के बाद, आईआईएम कलकत्ता विभिन्न घटकों को वेटेज देकर पर्सनल इंटरव्यू और लिखित एबिलिटी टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को फिर से शॉर्टलिस्ट करेगा-

कैट (CAT) 2024 स्कोर – 56

कक्षा 10वीं मार्क्स- 10

कक्षा 12वीं मार्क्स- 15

लिंग विविधता फेक्टर- 4 (महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए)

ये भी पढ़ें:IIM बैंगलोर में कैसे मिलेगा एडमिशन, जानें सिलेक्शन प्रक्रिया?

पर्सनल इंटरव्य और वाट (WAT) राउंड के बाद आईआईएम कलकत्ता फाइनल सिलेक्शन के लिए एक समग्र अंक प्राप्त करेगा। एमबीए प्रोग्राम के लिए फाइनल सिलेक्शन के लिए पैरामीटर और वेटेज इस प्रकार है-

कैट 2024 स्कोर- 30

पर्सनल इंटरव्यू- 48

WAT- 8

नॉन-इंजीनियरिंग डिग्री और प्रोफेशनल क्वालीफिकेशन के लिए ग्रेजुएशन और मास्टर्स लेवल पर अकैडमिक विविधता के लिए दिए गए अंक- 6

वर्क एक्सपीरियंस- 8

आईआईएम कलकत्ता के अनुसार फाइनल सिलेक्शन लिस्ट प्रत्येक कैटेगरी में योग्यता के आधार पर होगी। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें