Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM Bangalore MBA admission know eligibility selection process and documents list

IIM Bangalore MBA admission: IIM बैंगलोर में कैसे मिलेगा एडमिशन, जानें सिलेक्शन प्रक्रिया ?

  • IIM Bangalore MBA admission: आईआईएम बैंगलोर ने एडमिशन के लिए योग्यता मानदंड, डॉक्यूमेंट लिस्ट, सिलेक्शन प्रक्रिया, कैट कटऑफ आदि जानकारी साझा कर दी है। जानें आईआईएम बैंगलोर में कैसे एडमिशन मिलेगा और सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

IIM Bangalore MBA admission: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के रिजल्ट आने के बाद सभी आईआईएम द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी)- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) बैच के लिए जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। जानें आईआईएम बैंगलोर में कैसे एडमिशन मिलेगा और सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

हालांकि अभी तक आईआईएम बैंगलोर ने एडमिशन शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन इंस्टीट्यूट ने एडमिशन के लिए योग्यता मानदंड, डॉक्यूमेंट लिस्ट, सिलेक्शन प्रक्रिया, कैट कटऑफ आदि जानकारी साझा कर दी है।

IIM Bangalore MBA admission: योग्यता मानदंड-

1. अभ्यर्थी के पास किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों या इसके समकक्ष सीजीपीए के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक 45 प्रतिशत है।

2. CAT स्कोर, जो एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख पर मान्य हो।

IIM Bangalore MBA admission: डॉक्यूमेंट की आवश्यकता-

1. कक्षा 10वीं बोर्ड, 12वीं बोर्ड और ग्रेजुएशन की डिग्री की कॉपी

2. बैचलर डिग्री का सर्टिफिकेट (प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट, अगर लागू हो तो)

3. फाइनल ईयर में पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट

4. प्रोफेशनल डिग्री की कॉपी (CA/CS/ICWA अगर लागू हो तो)

5. प्रोफेशनल डिग्री सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

6. उद्येश्य का कथन (statement of purpose)

7. कार्य अनुभव लेटर, पहली और आखिरी पे-स्लिप (अगर लागू हो तो)

8. एससी/एसटी/एनसी-ओबीसी/ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

9. दिव्यांग आवेदकों के लिए विकलांगता सर्टिफिकेट और यूडी आईडी कार्ड

ये भी पढ़ें:IIM अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एमबीए में एडमिशन, जानें योग्यता समेत खास बातें
ये भी पढ़ें:Baby IIMs:बेबी आईआईएम क्या होते हैं? कम फीस देकर लीजिए टॉप क्लास एमबीए प्लेसमेंट

IIM Bangalore MBA admission: रेफरेंस लेटर्स-

डॉक्यूमेंट के साथ, अभ्यर्थियों को ईमेल आईडी और रेफरेंस लोगों के संपर्क जानकारी के साथ दो ऑनलाइन रेफरेंस लेटर्स को जमा करना होगा। रेफरेंस किसी नियोक्ता (Employer) या उस अकैडमिक इंस्टीट्यूशन के शिक्षक से होना चाहिए जहां अभ्यर्थी ने पढ़ाई की हो।

IIM Bangalore MBA admission: सिलेक्शन प्रक्रिया-

आवेदन के बाद आईआईएम बैंगलोर उन उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार करेगा। जिन्होंने कैट 2024 में कटऑफ मार्क्स (सेक्शन वाइज और ओवरऑल) हासिल किए हैं।

इंस्टीट्यूट इसके बाद उम्मीदवारों का एक प्री-पर्सनल इंटरव्यू स्कोर बनाएगा। एडमिशन प्रक्रिया के दूसरे चरण में एक पर्सनल इंटरव्यू और लिखित योग्यता परीक्षा है। दोनों राउंड एक ही दिन और एक स्थान पर होंगे। फाइनल एडमिशन ऑफर पोस्ट-पर्सनल इंटरव्यू स्कोर के आधार पर किए जाएंगे।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें