IGNOU: इग्नू में नए सेशन के लिए ऑनलाइन दाखिले शुरू, आखिरी तारीख 31 जनवरी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि में नए सत्र में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया। इसके अलावा री-एडमिशन भी हो सकेंगे। आखिरी तारीख 31 जनवरी रखी गई है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि में नए सत्र में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर एडमिशन शुरू कर दिए हए हैं। इस पोर्टल पर फ्रेश एडमिशन और री एडमिशन दोनों लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स जो नए एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें नए एडमिशन मिलेगा और जो स्टूडेंट्स दोबारा से एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए भी पोर्टल खुला है। आखिरी तारीख 31 जनवरी रखी गई है। इसके अलावा
शिक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट WWW.IGNOU.AC.IN पर जाकर एडमिशन सेक्शन में पंजीकरण कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी प्रोग्राम सेक्शन में है। इसके बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https//scholarships.gov.in/ पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए योग्य छात्र आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इग्नू इंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम समेत कई कोर्स अपने ओडीएल ऑनलाइन मोड में ऑफर करता है। इन कोर्सेज को ऑनलाइन किया जा सकता है। इनमें एक महीने का सर्टिफिकेट तो एक साल के डिप्लोमा कोर्स भी मिलेंगेष साइंस, कॉमर्स, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एजुकेशन,आर्ट्स समेत कई फील्ड से स्टूडेंट्स प्रोग्राम चुन सकते हैं। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में ऑनलाइन के कई प्रोग्राम निकालता है तो वर्किंग प्रोफेशन और रोजल क्लास न ले पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किए गए होते हैं।
ऐसे करें IGNOU ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम में आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
2. यहां वैलिड ईमेल आई और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
3. डिटेल्स भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
4. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन भरें
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपने अपने कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनीचाहिए। खासकर कोर्सेज के लिए पात्रता मानदंड को ध्यान से पढ़ना चाहिए। ओडीएल कार्यक्रमों का चयन करने वाले छात्रों को डिजिटल फॉर्मेट में स्टडी मैटेरियल दिया जाता है ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए, क्लासेज आभासी प्लेटफार्मों के माध्यम से आयोजित की जाएंगी, और अध्ययन सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।