सभी को पढ़ने और आगे बढ़ने का खुला अवसर देता है इग्नू : क्षेत्रीय उपनिदेशक
बेतिया में इग्नू के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ. आकाश अवस्थी ने एमजेके कॉलेज में इंडक्शन क्लास के दौरान शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से कदाचार मुक्त परीक्षा देने और अध्ययन सामग्री को...
बेतिया। सभी को पढ़ने और आगे बढ़ने का खुला अवसर इग्नू देता है। इग्नू आप सब गंभीरतापूर्वक स्टडी मेटेरियल को पढे और कदाचार मुक्त परीक्षा देने का काम करें। आपकी शैक्षणिक विकास ही इस मुक्त केंद्रीय विश्वविद्यालय का उद्देश्य है। उक्त बाते इग्नू के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ. आकाश अवस्थी ने शुक्रवार को एमजेके कॉलेज में इंडक्शन क्लास के दौरान कहीं। एमजेके कॉलेज में 'इग्नू' के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नव नामांकित विद्यार्थियों के परिचय सत्र के साथ जनजातीय गौरव दिवस समारोह आयोजन शुक्रवार को किया गया। महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि एमजेके कॉलेज स्थित इग्नू के अध्ययन केंद्र का अतीत बहुत शानदार रहा है। आप सब अनुशासित हो कर यहां से अपनी पढ़ाई पूरी करें। निश्चित हीं इससे अपके शैक्षणिक विकास को गति मिलेगी। इसके साथ ही मंच पर प्रस्तुत अनेक आदिवासी 'लोक नृत्य' और गीतों के माध्यम से प्रदर्शित जनजातीय संस्कृति और परम्पराओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए प्राचार्य प्रो.चौधरी ने कहा कि जनजातीय समाज में अपने संस्कार और संस्कृति की मौलिकता और अनुशासन पूरी गुणवत्ता के साथ मौजूद है। अपने सामाजिक और पड़ोस के प्रति संवेदनशीलता हम सबको अपने आदिवासी भाई बहनों से सीखने की महती आवश्यकता है। इग्नू को-ऑर्डिनेटर डॉ. योगेन्द्र सम्यक ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को समय समय पर अध्ययन केंद्र द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करना है। मौके पर डॉ अशोक रंजन, डॉ विनोद कुमार, डॉ. गौरी शंकर सोनी डॉ. सफी अहमद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।