Hindi Newsकरियर न्यूज़GATE Cut Off 2025 : check gate Previous Year Brach Wise and Category wise Cut Off for iit admission

GATE Cut Off : कितने स्कोर पर IIT में दाखिला संभव, देखें पिछले साल की ब्रांच वाइज गेट कटऑफ

  • GATE Cut Off : पिछले वर्ष की कटऑफ गेट अभ्यर्थियों की पता होनी चाहिए। गेट रिजल्ट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या, 100 में से अंक, गेट स्कोर, ऑल इंडिया रैंक, क्वालिफाइंग अंक की डिटेल्स होती है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
GATE Cut Off : कितने स्कोर पर IIT में दाखिला संभव, देखें पिछले साल की ब्रांच वाइज गेट कटऑफ

GATE Cut Off 2025 : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 परीक्षा 16 फरवरी को संपन्न हो जाएगी। परीक्षा के बाद आंसर-की आएगी और उसके बाद रिजल्ट। गेट रिजल्ट के साथ ब्रांच-वाइज कट ऑफ डिटेल्स भी आती है। उम्मीदवार इस साल संभावित कट ऑफ का अंदाजा लगाने के लिए पिछले साल के गेट कट ऑफ को चेक कर सकते हैं। पिछले साल परिणाम 17 मार्च को goaps.iisc.ac.in पर गेट रिजल्ट जारी किया गया था। रिजल्ट में ये डिटेल्स दी गई होती हैं- उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या, 100 में से अंक, गेट स्कोर, ऑल इंडिया रैंक, क्वालिफाइंग अंक। गेट क्वालिफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी मिलती है।

यहां देखें पिछले साल की पेपर वाइज कटऑफ

गेट 2024 के लिए कुल 826,239 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 653,292 परीक्षा में शामिल हुए। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए कटऑफ स्कोर 33.3, कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 27.6, केमिस्ट्री के लिए 25.2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 25.7 और गणित के लिए 25 था।

गेट कटऑफ 2024

ब्रांच अनारक्षित EWS/ओबीसी एससी/एसटी

कंप्यूटर साइंस 27.6 24.8 18.4

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार 25 22.5 16.6

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 25.7 23.1 17.1

सिविल इंजीनियरिंग 28.3 25.4 18.8

केमिकल इंजीनियरिंग 25 22.5 16.6

इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 32.7 29.4 21.8

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग 33.3 29.9 22.1

बायोटेक्नोलॉजी 38.9 35 25.9

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 25 22.5 16.6

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग 41 36.9 27.3

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 42.6 38.3 28.4

ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (इकोनॉमिक्स) 37

ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (इंग्लिश) 48

ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (लिग्विस्टिक) 49.7

ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (फिलॉस्फी) 39.3

ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (साइकोलॉजी) 52.7

ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस (सोशोलॉजी) 36

लाइफ साइंस - 29.3

प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग - 30.5

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस - 28

इंजीनियरिंग साइंस 36.2

सांख्यिकी 26.6

केमिस्ट्री 25.2

डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - 37.1

इकोलॉजी एंड इवॉल्यूशन 35.5

जीई जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग 41.1

जीजी1 जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स (जियोलॉजी ) 42

जीजी2 जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स (जियोफिजिक्स ) 49

नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग 25.1

फिजिक्स 32

ये भी पढ़ें:IIT ने तोड़ा प्लेसमेंट रिकॉर्ड, 2.20 करोड़ बेस्ट पैकेज, जानें क्या रही औसत सैलरी

इस बार की क्या रही सकती है कटऑफ

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अनारक्षित श्रेणी के लिए गेट की अपेक्षित कट ऑफ कंप्यूटर साइंस (सीएस) के लिए लगभग 28-30 होगी। इसी तरह एससी/एसटी श्रेणी के लिए गेट की अपेक्षित कट ऑफ सीएस के लिए लगभग 19-20 होगी। सिविल इंजीनियरिंग में अनारक्षित वर्ग की गेट कटऑफ 29-31, केमिकल इंजीनियरिंग में 26-28, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 28-28.5, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 26-28 जा सकती है।

कहां काम आता है गेट स्कोर

आपको बता दें कि गेट क्वालीफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी मिलती है।

ये भी पढ़ें:GATE 2025 स्कोर से आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता, गेट स्कोर का कहां इस्तेमाल?

ये पीएसयू करते हैं गेट के स्कोर का इस्तेमाल

भारतीय आयात प्राधिकरण (एएआई), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) समेत और भी कई पीएसयू हैं, जो भर्ती के लिए गेट स्कोर का इस्तेमाल करते हैं।

गेट 2025 के आगामी पेपर

शनिवार 15 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीवाई, एई, डीए, ईएस, पीआई

शनिवार 15 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ईसी, जीई, एक्सएच, बीएम, ईवाई

रविवार 16 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीई1, जीजी, सीएच, पीएच, बीटी

रविवार 16 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीई2, एसटी, एक्सई, एक्सएल, एमएन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें