Hindi Newsकरियर न्यूज़GATE 2025 score :know where GATE score will be used and Financial assistance for studying

GATE 2025 स्कोर से आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता भी, जानें कहां-कहां इस्तेमाल होगा गेट का स्कोर

GATE 2025 Exam: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूड़की को इस एग्जाम को कराने की जिम्मेदारी दी गई है। नेशनल लेवल का यह एग्जाम स्टूडेंटस को कई विषयों में टेस्ट करता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
GATE 2025 स्कोर से आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता भी, जानें कहां-कहां इस्तेमाल होगा गेट का स्कोर

GATE 2025 Exam: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूड़की को इस एग्जाम को कराने की जिम्मेदारी दी गई है। नेशनल लेवल का यह एग्जाम कई विषयों में होता है, जैसे इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स । इसके अलावा अगर आपने गेट एग्जाम क्रैक कर लिया है तो आप पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स यानी पीएसयू में भर्ती के लिए अपनी जगह पक्की कर लेते हैं। आपको बता दें कि गेट एग्जाम इस साल 2025 में 1,2,15 और 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। गेट एग्जाम की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक आयोजित की जाएगी, वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक होगा। अगर आप भी गेट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि गेट एग्जाम के बाद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको आगे की पढ़ाईके लिए क्या आर्थिक सहायता मिलती है। इसके अलावा अगर कहीं नौकरी करना चाहते हैं, तो किस पीएसयू में किस एग्जाम का स्कोर भर्ती के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सबसे पहले जानते हैं कि गेट एग्जाम के स्कोर किस-किस पीएसयू में इस्तेमाल होता है।

आईआईटी कानपुर का बायोइंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एमटेक स्टूडेंट्स को गेट एग्जाम (GATE 2025) के जरिए एडमिशन देता है।

–NPCIL यानी न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भी GATE 2025 के सीई, सीएच, ईसी, ईई, आइएन, एमई टेस्ट पेपर के जरिए भर्ती करता है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है।

जबकि गेस अथॉरिटी ऑफ इंडिया सीएचस सीएस, ईई,आईएन, एमई पेपर के स्कोर को गेट के एग्जाम में इस्तेमाल करता है। इसके अलावा ग्रिड-इंडिया ईई टेस्ट पेपर का स्कोर भर्ती के लिए इस्तेमाल करेगा।

आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों के पास गेट का वैलिड स्कोर है, उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलती है। ऐसे स्टूडेंट जो एमटेक करना चाहते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता मिलती है। स्टूडेंट्स को 12, 400 रुपए हर महीने दिएजाते हैं। यह आर्थिक सहायता 22 महीनों के लिए होती है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स पीएचडी करना चाहते हैं, वो बीई, बीटेक, एमएससी और वैलिड गेट स्कोर के बाद डायरेक्ट पीएचडी करना चाहते हैं, उन्हें 37000 रुपए हर महीना और पहले दो साल और तीसरे और चौथे साल में 42000 रुपए मिलते हैं। AICTE ने GATE/GPAT-योग्य छात्रों के लिए पीजी ग्रांट योजना के लिए दिशानिर्देश बताए हैं।

ये भी पढ़ें:गेट एडमिट कार्ड जारी, MTech एडमिशन ही नहीं सरकारी नौकरी भी दिलाएगा स्कोर
ये भी पढ़ें:प्रयागराज में होने वाली गेट और जैम परीक्षा के एक्जाम सेंटर बदले

ये पीएसयू भी करते हैं गेट के स्कोर का इस्तेमाल

भारतीय आयात प्राधिकरण (एएआई), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) समेत और भी कई पीएसयू हैं, जो भर्ती के लिए गेट स्कोर का इस्तेमाल करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें