Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Campus Placement : IIT BHU Highest salary package 2 20 Crore btech got good job Offers

IIT : आईआईटी ने तोड़ा कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड, 2.20 करोड़ बेस्ट पैकेज, जानें क्या रही औसत सैलरी

  • आईआईटी बीएचयू की तरफ से जारी आंकड़े में बताया गया कि इस वर्ष छात्रों को मिलने वाला औसत पैकेज 22.79 लाख रुपये तक पहुंच गया। इस सत्र में 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीWed, 5 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
IIT : आईआईटी ने तोड़ा कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड, 2.20 करोड़ बेस्ट पैकेज, जानें क्या रही औसत सैलरी

आईआईटी बीएचयू ने बीते वर्षों में अपना ही प्लेसमेंट रिकॉर्ड इस वर्ष तोड़ दिया। सत्र 2024-25 में आईआईटी के छात्र को उच्चतम पैकेज लगभग 2.20 करोड़ रुपये का मिला। इससे पहले 2021 में एक छात्र को अधिकतम पैकेज 2.15 करोड़ रुपये का मिला था। यह पिछले एक दशक में आईआईटी का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। इसके अलावा इस सत्र में 1128 छात्रों को जॉब ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं।

आईआईटी बीएचयू की तरफ से जारी आंकड़े में बताया गया कि इस वर्ष छात्रों को मिलने वाला औसत पैकेज 22.79 लाख रुपये तक पहुंच गया। बीते वर्षों में औसत पैकेज में भी लगातार वृद्धि हुई है। इसके अलावा इस सत्र में 11 छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला।

बीते वर्षों के प्लेसमेंट आंकड़े

2024-25 : 2.20 करोड़

2023-24 : 1.68 करोड़

2022-23 : 1.20 करोड़

2021-22 : 2.15 करोड़

ये भी पढ़ें:MNNIT के 23 छात्रों को 63 लाख का सैलरी पैकेज, नामी कंपनियों से मिले जॉब ऑफर

निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने संस्थान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष के प्लेसमेंट परिणाम आईआईटी बीएचयू की प्रतिष्ठा को एक प्रमुख संस्थान के रूप में मजबूत करते हैं। हमारे छात्रों की प्रतिभा और संस्थान की शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता शीर्ष स्तर के नियोक्ताओं को लगातार आकर्षित कर रही है। संस्थान के प्लेसमेंट अभियान में विभिन्न उद्योगों, जैसे प्रौद्योगिकी, कंसल्टिंग, वित्त और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों की भागीदारी देखी गई। प्रमुख नियोक्ताओं में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, टाटा स्टील और क्वालकॉम आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें